MAHATARI;जिले में न हो महतारी वंदन योजना फॉर्म की कमी, कलेक्टर बोले-अधिकारी-कर्मचारी तय करें व्यवस्था
रायपुर, कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने सोमवार को रेड क्रॉस सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक में जिले में ’’महतारी वंदन योजना’’ के सुचारू संचालन हेतु निर्देश दिए। 1 मार्च 2024 से लागू होने वाली इस योजना हेतु ऑनलाईन फॉर्म एवं ऑफलाईन पंजीयन आज से शुरू हो गया है।
कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी को निर्देशित किया कि जिले में पर्याप्त संख्या में फॉर्म की उपलब्धता सुनिश्चित करें, साथ ही ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए कर्मचारियों का प्रशिक्षण एवं कार्यशाला का आयोजन लगातार किया जाए ताकि महिलाओं को फॉर्म भरने में किसी भी प्रकार की समस्या न हो।
कलेक्टर डॉ सिंह ने राजिम कुम्भ मेले की तैयारियों का जायजा लिया और लोक निर्माण विभाग, लोक यांत्रिकी विभाग, जल संसाधन विभाग एवं अन्य विभागों को समन्वय के साथ कुम्भ मेले के लिए आवश्यक सभी कार्य समय सीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने डॉ सिंह को बताया कि धान खरीदी 100 प्रतिशत पूर्ण हो चुकी है और उठाव का कार्य 20 फरवरी तक पूर्ण कर लिया जायेगा।
रसोइयों का वेतन न निकलने की शिकायत पर अफसर को नोटिस
कलेक्टर ने विगत कुछ माह से रसोइयों का वेतन न निकलने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने किसान सम्मान निधि हेतु जिले भर से आये आवेदनों की जानकारी ली और अधिकारियों को निर्देश दिए की सभी पात्र किसानों की सम्मान निधि जल्द से जल्द उन्हें मिलनी शुरू हो जाये। कांक्रीटीकरण का कार्य दोबारा करने और जिम्मेदारों पर कार्यवाही करने के निर्देश
कलेक्टर डॉ सिंह ने धरसीवां ब्लाक अंतर्गत खारुन नदी तट पर जल संसाधन विभाग द्वारा कराए जा रहे तटबंध निर्माण में विभाग की लापरवाही के सम्बन्ध में प्राप्त शिकायत की जांच करने हेतु बनाई गयी जांच समिति से रिपोर्ट मांगी। इस पर जांच समिति के सदस्यों ने बताया कि स्थल निरीक्षण करने पर यह पाया गया कि स्थल पर स्लोप में मिट्टी सबलिंग का कार्य चल रहा था, साथ ही स्टील रीन्फोर्समेंट का बाइंडिंग का कार्य चल रहा था जिसमें स्पेसिंग एवं कवर सही पाया गया। प्लेन सीमेंट कांक्रीट के कार्य में कुछ स्थानों पर सेग्रेगेशन (रेती, गिट्टी एवं सीमेंट का अलग होना) पाया गया और उक्त स्थल पर कांक्रीट के कार्य मानक के अनुरूप नहीं पाए गए। इस पर कलेक्टर ने कांक्रीटीकरण का कार्य दोबारा सही तरीके से करने और जिम्मेदारों पर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए।