केंद्र सरकार

STRIKE; राजधानी में ट्रेड यूनियनों की मशाल रैली के बाद आज भारत बंद, पंडरी एलआईसी कार्यालय में सुबह सभा

भारत बंद


रायपुर, मजदूर विरोधी श्रम संहिता की वापसी सहित केंद्र सरकार की मजदूर, किसान एवं जनविरोधी नीतियों के खिलाफ इंटक, एच एम एस, एटक, सीटू, ऐक्टू सहित केन्द्र, राज्य, बैंक, बीमा, संगठित, असंगठित श्रमिकों के ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मंच के आव्हान पर 9 जुलाई 2025 को होने जा रही देशव्यापी हड़ताल के पूर्व आम जनता को एकजुट करने 8 जुलाई को रायपुर सहित पूरे प्रदेश में मशाल/ कैंडल लाइट , मोटर साइकल रैली आयोजित की गई। राजधानी रायपुर में यह रैली शाम छह बजे से कर्मचारी भवन सप्रे स्कूल से प्रारंभ होकर निगम कार्यालय, छोटापारा, कोतवाली, बिजली आफिस चौक से वापस सप्रे स्कूल पहुंचकर सभा में तब्दील हुई ।
सभी श्रम संगठनों ने अपने सदस्यों से इस आंदोलन को सफल बनाने की अपील की है। 9 जुलाई को सुबह 10 बजे संयुक्त हड़ताली सभा पंडरी स्थित एलआईसी कार्यालय में आयोजितकी गई है। छत्तीसगढ़ के बैंक- बीमा कर्मियों से अपील करते हुए ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मंच के नेता शिरीश नलकुंडवार ने कहा कि 9 जुलाई की हड़ताल की सफलता के लिए हमारे साथी पूरी शक्ति से जुटे हैं । अखिला भारतीय आव्हान के तहत 7 जुलाई को सभी इकाइयों में संयुक्त प्रदर्शन होना है। 7 जुलाई को दोपहर एलआईसी के साथी  दोपहर 1.30 बजे द्वार प्रदर्शन करेंगे। जहां हमारे साथी इसमें शामिल होंग़े।

Back to top button