कृषि

IGKV; कृषि महाविद्यालय मर्रा में छात्रावास का लोकार्पण,आगामी वर्षों में शुरू होंगी एमएससी की कक्षाएं

रायपुर, सरदार बल्लभभाई पटेल की जयंती पर संत विनोबा भावे कृषि महाविद्यालय मर्रा पाटन में बालक एवम बालिका छात्रावास का लोकार्पण किया गया। बालक छात्रावास का नाम सरदार वल्लभभाई पटेल के नाम पर करने की सहमति बनी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति गिरीश चंदेल रहे,अध्यक्षता महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ अजय वर्मा, विशेष अतिथि कुलसचिव डॉ कपिलदेव दीपक, डॉ ए के दवे निदेशक शिक्षण,जनपद सदस्य दीपमाला जैन,ग्राम मर्रा के सरपंच राजा देवांगन तथा उपसरपंच सौरभ कामड़े रहे।

मुख्यअतिथि कुलपति गिरीश चंदेल ने मर्रा महाविद्यालय की प्रसंशा करते हुए कहा इस कॉलेज का परफॉर्मेंस सभी महाविद्यालय से बेहतर है उन्होंने कहा छ: सालों में इस महाविद्यालय की स्थिति बहुत ही बेहतर है,राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत बच्चों को शिक्षा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि पाटन क्षेत्र की भूमि में पहले से ही सिंचाई की सुविधा है अब हमें किसानों को प्रेयोफेसनल खेती करने की ट्रेनिंग देनी है। उन्होंने बालक छात्रावास का नाम सरदार बल्लभभाई पटेल के नाम पर रखने की सहमति जताई साथ ही कहा कि मर्रा कालेज की शिक्षण व्यवस्था और सुविधाओं के तहत आने वाले वर्षों में यहाँ एमएससी की पढ़ाई भी शुरू हो जाएगी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अधिष्ठाता डॉ अजय वर्मा ने मर्रा कालेज की 2019 से स्कूल के कमरे से लेकर अब तक कि महाविद्यालय की प्रगति को विस्तार से बताते हुए कहा कि किसानों से लगातार महाविद्यालय का जुड़ाव रहा जिससे उत्पादकता बढ़ी है,विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा देते हुए हम लगातार आगे बढ़ रहे हैं। विशिष्ट अतिथि डॉ दवे ने कहा इस महाविद्यालय में एक ही कैम्पस में सभी कुछ सुविधाएं है,मर्रा कालेज के परफॉर्मेंस भी अन्य कालेजों से अच्छा रहा जिसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय के वार्षिक पत्रिका आरोहण-2025का विमोचन किया गया।

इस अवसर पर डॉ शुशीला, ई किपु किरण सिंह, डॉ पूनम,डॉ मंजू,डॉ मधुलिका सिंह,डॉ तृप्ति, डॉ नीतू स्वर्णकार, डॉ रैना,डॉ मैरी सुचिता,डॉ किरण नागराज,डॉ आशीष तिवारी,डॉ अंजलि, डॉ विनीता, डॉ मोहनिशा सिंह, प्रवीण साहू, लुकेश महानन्द, तरुण चंद्राकर, श्रीमती गीतिका पियूष, श्रीमती खिलेश्वरी साहू,सुरेश लोखंडे, तुलाराम वर्मा, राजू वर्मा,सहित महाविद्यालय के समस्त कर्मचारी और छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button