कानून व्यवस्था
NAXALITE; नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के शक में दो ग्रामीणों को उतारा मौत के घाट
जगदलपुर, छत्तीसगढ़ के बस्तर के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर कायराना करतूत को अंजाम दिया है। नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के शक में दो ग्रामीणों की हत्या कर दी है।
खबरों के अनुसार दोनों मृतक ग्रामीणों की पहचान सोड़ी हूंगा और माड़वी नंदा के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों की पामेड़ एरिया कमेटी ने दोनों ग्रामीणों की हत्या की जिम्मेदारी ली है। वहीं नक्सलियों ने दोनों ग्रामीणों की मौत के लिए भाजपा सरकार को जिम्मेदार बताया है।