कानून व्यवस्था

NAXALITE; IED ब्लास्ट में सीआरपीएफ का एक जवान घायल, नए कैंप स्थापित करने निकली थी जवानों की टीम

जगदलपुर, बस्तर के सुकमा जिले के डब्बामरका इलाके से एक बड़ी खबर सामने आई है। नक्सलियों ने सुरक्षा जवानों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से IED लगाया था। उक्त आइईडी की चपेट में आने से सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार सुकमा जिले के डब्बामरका इलाके में नए कैंप स्थापित करने के लिए जवानों की टीम निकली हुई थी। इसी दौरान एक जवान आइईडी की चपेट में आ गया। खबर लिखे जाने तक घायल जवानों को जंगल से बाहर निकालने का प्रयास जारी है।

पांच महिला समेत 20 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

छत्‍तीसगढ़ के नक्‍सल प्रभावित सुकमा जिले में दो दिन पहले पांच महिला समेत 20 नक्सलियों ने एसपी किरण चव्हाण, एएसपी प्रभात कुमार के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। सभी नक्‍सलियों ने सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया है। सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासन की योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। बतादें कि ये सभी सुकमा जिले के जगरगुंडा इलाके में सक्रिय थे।

Related Articles

Back to top button