राजनीति

POLITICS; केंद्रीय राज्य मंत्री आठवले ने राहुल गांधी को बताया चोर, बोले– बिहार में बनेगी हमारी सरकार, नीतीश कुमार बनेंगे मुख्यमंत्री

रायपुर, केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास आठवले ने रायपुर में प्रेसवार्ता कर कांग्रेस पर हमला बोला. वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान को लेकर आठवले कहा कि राहुल गांधी हमेशा शोर करते हैं इसलिए राहुल गांधी चोर है. इलेक्शन कमीशन ने उन्हें कहा है कि आपका प्रेजेंटेशन दिखाइए. उनके बोलने में कोई तथ्य नहीं है.

आठवले ने कहा कि राहुल गांधी ने संविधान का मुद्दा छोड़ दिया है. अब वोट चोरी का मुद्दा लेकर रैली निकाल रहे हैं. बिहार में हमारी सरकार बनेगी, नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां पर टिप्पणी को लेकर रामदास आठवले ने कहा कि जो टिप्पणी हुई है वह बहुत गलत है. यह प्रधानमंत्री की माता का नहीं देश की हर माता का अपमान है. इसके लिए कांग्रेस और आरजेडी को माफी मांगनी चाहिए.

Related Articles

Back to top button