मनोरंजन

BOLLY WOOD; 12वीं टॉप करके 34 साल की एक्ट्रेस को बनना था IAS, पर आ गई पर्दे पर, अब स्टाइल से राशि खन्ना करती हैं सबको पस्त

एक्ट्रेस

बॉलीवुड में ऐसे कई सितारे हैं, जिन्होंने बचपन से ही फिल्मी दुनिया का हिस्सा बनने का ख्वाब देखा। लेकिन, इसमें कुछ ऐसे भी शामिल हैं, जिन्होंने अपने करियर के लिए प्लान तो कुछ और किया, लेकिन किस्मत उन्हें फिल्मों में ले आईं। इस लिस्ट में 12वीं क्लास की टॉपर रही राशि खन्ना भी शामिल हैं, जो IAS अफसर बनना चाहती थीं। हालांकि, किस्मत को कुछ और मंजूर था और उनकी एंट्री फिल्मों में हो गई।

अब 34 साल की राशि अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत रही हैं, तो उनका स्टाइल भी कमाल का है। तभी तो उनके चाहने वालों की कमी नहीं हैं। कभी वह साड़ी या लहंगे में देसी ग्लैमर दिखा जाती हैं, तो कभी उनका वेस्टर्न अंदाज हर किसी पर भारी पड़ता है। यहां हम हसीना के कुछ ऐसी ही लुक्स की बात करेंगे, जिनमें उनका स्टाइल 1 नंबर लगा। जिसके आगे अच्छे- अच्छे फेल हो जाए|

लहंगे पहन दिखाईं मदमस्त अदाएं

लहंगे पहन दिखाईं मदमस्त अदाएं

यहां राशि गहरे गले की हाफ स्लीव्स चोली पहनकर लहंगे में भी अपना ग्लैमरस रूप दिखा गईं। ऑरेंज और येलो लहंगे पर प्रिंटेड डिजाइन के साथ ही सुनहरी कढ़ाई की गई है। जिसके साथ दुपट्टे को प्लीट्स में साड़ी के पल्लू की तरह टक इन करके राशि मदमस्त अदाएं दिखा गईं। ऐसे में उनका लुक बिंदी और झुमकों के साथ परफेक्ट बन गया।

बो वाली ड्रेस पहन दिखाया ग्लैमर

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली राशि का हमेशा ही ग्लैमरस रूप देखने को मिलता है। अब यहां ही देख लीजिए, वैसे तो बो किसी भी अटायर में क्यूटनेस का एलिमेंट औड करती है, लेकिन यहां इससे ही ग्लैमर का तड़का लगा। ब्लैक बॉडी हगिंग गाउन की वाइट कॉलर वाली डीप नेकलाइन कमाल का लगी। जिस पर लगा बो लुक को एन्हांस कर गया।

ब्रालेट के साथ क्रॉप ब्लेजर पहन ढाया कहर

ब्रालेट के साथ क्रॉप ब्लेजर पहन ढाया कहर

राशि का वैसे तो हर अंदाज ग्लैमर से भरपूर है, लेकिन यहां वह ब्लैक ब्रालेट के साथ क्रॉप ब्लेजर और हाई वेस्ट पैंट्स पहनकर कहर ढा गईं। जिसे उन्होंने हाई हील्स और स्टाइलिश पेंडेंट के साथ पेयर किया। जहां राशि की अदाओं से नजरें ही नहीं हटीं।

हॉल्टर नेक ड्रेस में लगीं कातिलाना

हॉल्टर नेक ड्रेस में लगीं कातिलाना

यहां राशि ब्लैक सेक्विन गाउन पहनकर तैयार हुई हैं। जिसकी डीप वी नेकलाइन और बैकलेस टच लुक में हॉटनेस का लेवल एन्हांस कर रहा है, तो थाई- हाई स्लिट कट में वह अपने टोन्ड लेग्स फ्लॉन्ट कर गईं।

Related Articles

Back to top button