Foods

ONION; खुशखबरी! औंधे मुंह गिरे प्याज के दाम

रायपुर, बीते दो महीने से उपभोक्ताओं के आंसू निकाल रही प्याज की कीमतों में अब गिरावट आने लगी है। थोक में प्याज इन दिनों 25 रुपये किलो और चिल्हर में 30 रुपये किलो तक बिक रही है। वहीं आलू भी 20 रुपये किलो बिक रही है। कारोबारियों का कहना है कि प्याज की आवक में हुई बढ़ोतरी के कारण इसकी कीमतों में गिरावट आई है। आने वाले दिनों में दाम और गिर सकते हैं।

मालूम हो कि आवक में कमी के चलते बीते करीब दो महीने से प्याज की कीमतों में जबरदस्त तेजी आ गई थी और चिल्हर बाजार में प्याज 60 रुपये किलो बिक रही है। हालांकि इसके चलते बाजार में प्याज की मांग में भी कमी आई थी। थोक सब्जी व्यवसायी संघ के अध्यक्ष टी श्रीनिवास रेड्डी ने बताया कि इन दिनों आवक में बढ़ोतरी होने से कीमतों में गिरावट आई है।

उत्पादन में कमी के चलते इन दिनों लहसुन की कीमतों में भी गिरावट आई है और चिल्हर में लहसुन इन दिनों 270 से 350 रुपये किलो बिक रहा है। वहीं दूसरी ओर 250 रुपये किलो तक पहुंच चुका अदरक थोड़ा सस्ता हुआ है और 120-130 रुपये किलो में बिक रहा है।

Related Articles

Back to top button