राजनीति
POLITICS;कांग्रेस के रायपुर जिलाध्यक्ष के लिए 9 अक्टूबर से शुरू होगी रायशुमारी,23 ब्लाकों के पदाधिकारियों से लेंगे राय

रायपुर, कांग्रेस के संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत रायपुर में जिलाध्यक्षों के चयन की प्रक्रिया गुरुवार 9 अक्टूबर से शुरू होगी. इसकी तैयारियों को लेकर मंगलवार को राजीव भवन में पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, पूर्व विधायक शैलेष पांडेय और पूर्व महापौर धीरज ‘बाकलीवाल की मौजूदगी में बैठक आयोजित की गई थी. जिसमें रायपुर शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे, ग्रामीण जिलाध्यक्ष उधोराम वर्मा और पीसीसी कोऑर्डिनेटर पल्लवी सिंह भी मौजूद थे.
चयन प्रक्रिया में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से रायशुमारी की जाएगी. पदाधिकारियों की बैठक लेने के साथ ही शहर और ग्रामीण व कांग्रेस के सभी 23 ब्लाकों में जाकर पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे. उनसे मिले फीडबैक के आधार पर जिला अध्यक्ष का नाम लिफाफे में बंद कर दिल्ली भेजा जाएगा.