INDIGO;यात्री ध्यान दें, आज भी धड़ाधड़ कैंसल हो रहीं इंडिगो की फ्लाइट्स, दिल्ली से हैदराबाद तक हड़कंप

नईदिल्ली, इंडिगो एयरलाइंस के पैसेंजर्स की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. बुधवार की तरह आज भी फ्लाइट्स के कैंसिलेशन का सिलसिला जारी है. दिल्ली एयरपोर्ट पर आज सुबह सात बजे तक जहां इंडिगो की 10 डिपार्चर फ्लाइट कैंसिल हुई हैं, वहीं हैदराबाद एयरपोर्ट से कैंसिलेशन का आंकड़ा सुबह 7:30 बजे तक 70 पहुंच गया है. इसमें 35 एराइवल और 33 डिपार्चर फ्लाइट शामिल हैं. एविएशन सूत्रों के मुताबिक, इंडिगो आज भी करीब 8% उड़ानें आज रद्द कर सकती है. आपको बता दें कि इंडिगो रोजाना लगभग 2200 से अधिक उड़ानें ऑपरेट करती है, इस लिहाज से आज के कैंसिलेशन का अंकड़ा 170 से 200 के बीच रह सकता है. लिहाजा, आपके लिए सलाह यही है कि यदि आपने भी इंडिगो एयरलाइंस से अपनी फ्लाइट बुक कराई है, तो उसका स्टेटस जरूर चेक कर लें.
दिल्ली एयरपोर्ट से कैंसिल हुईं इंडिगो की 30 फ्लाइट्स कैंसल्ड
इंडिगो की फ्लाइट कैंसिलेशन का व्यापक असर दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (आईजीआई) एयरपोर्ट पर भी दिख रहा है. सुबह दस बजे तक आईजीआई एयरपोर्ट से कैंसिल होने वाली फ्लाइट्स की संख्या करीब 30 हो गई है. कैंसिल हुई फ्लाइट्स में नागपुर, कोचीन कोलकाता, पुणे, मुंबई, वडोदरा, पटना और भोपाल एयरपोर्ट को जाने वाली फ्लाइट्स शामिल हैं.
बेंगलुरु में 100 से अधिक फ्लाइट्स कैंसल, यात्री परेशान
बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर IndiGo एयरलाइंस की बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द होने से सैकड़ों यात्री परेशानी में फंस गए हैं. स्टाफ की कमी के कारण 100 से अधिक उड़ानें ग्राउंड कर दी गईं, जिससे कोलकाता, गोवा, दिल्ली, हैदराबाद और पुणे जाने वाले यात्रियों पर असर पड़ा है. कई यात्री बीती रात से घंटों इंतज़ार कर रहे हैं और लंबे विलंब से नाराज होकर हवाई अड्डे पर विरोध भी जताया. बढ़ती नाराज़गी के बावजूद स्थिति अब तक पूरी तरह नहीं संभली है, और यात्रियों का आरोप है कि अधिकारी उड़ानों की स्थिति पूछने पर टाल-मटोल भरे जवाब दे रहे हैं.
DGCA ने इंडिगो के अफसरों को तलब किया
इंडिगो फ्लाइट कैंसिलेशन पर बड़ा अपडेट आया है. डीजीसीए यानी डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने आज 4 दिसंबर को दोपहर में इंडिगो अधिकारियों को बैठक के लिए तलब किया है. DGCA ने एयरलाइन से हाल में हुई अभूतपूर्व अव्यवस्थाओं पर स्पष्टीकरण मांगा है.
इंडिगो संकट से आसमान पर पहुंचा हवाई किराया, 3500 रुपये वाली टिकट हुई 14000 की
बीते महीने ही एयरलाइन को अपनी 1230 फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ी थी. दिसंबर के पहले चार दिनों में ही 300 से ज्यादा कैंसिलेशन हो चुके हैं. इंडिगो संकट का असर हवाई टिकटों की कीमतों पर भी देखने को मिल रहा है. दिल्ली से मुंबई की टिकट का दाम भी 20 हजार रुपये से ज्यादा हो गया है. दिल्ली से पटना का किराया भी आम दिनों की तुलना में बढ गया है. दिल्ली से चंडीगढ के बीच आमतौर पर थोड़ा पहले बुकिंग कराने पर 3500 रुपये में मिलने वाली टिकट आज 14000 रुपये की मिल रही है.
मेकमाईट्रिप के अनुसार, आज पटना से दिल्ली की फ्लाइट टिकट 26659 रुपये की हो गई है जबकि कल की टिकट 14000 रुपये में बुक हो रही है. वहीं, आठ दिसंबर के लिए टिकट का दाम केवल 7200 रुपये ही है. दिल्ली से पटना का टिकट आज 12460 रुपये में मिल रहा है तो 5 दिसंबर की टिकट 6817 रुपये में बुक हो रही है. वहीं, आठ दिसंबर के लिए आप यही टिकट केवल 4900 रुपये में बुक कर सकते हैं.




