Tech

PLANTATION; विद्यालय परिसर में फलदार पौधों का रोपण

नारायणपुर, लिंगों मुदियाल कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, नारायणपुर में गत दिवस *एक पेड़ मां के नाम* अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण किया गया। यह आयोजन जिला नारायणपुर के ग्राम बिंजली में स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लिंगो मुदियाल कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, जिला नारायणपुर की प्राध्यापक एवं अधिष्ठाता डॉ रत्ना  नशीने ने की।

इस कार्यक्रम में विद्यालय परिसर बिजली में फलदार आंवला, आम, कटहल, नींबू, सीताफल एवं औषधीय नीम पौधों का रोपण किया गया । वृक्षारोपण के साथ कार्यक्रम को सहयोग प्रदान करने के लिए विद्यालय के प्राचार्य दीपक देवांगन, शिक्षक एवं विद्यालय के छात्र उपस्थित थे।कार्यक्रम में वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ जे एल नाग, डॉ. नीता मिश्रा, डॉ अनिल दिव्या  एवं अतिथि शिक्षक और महाविद्यालय के छात्रों ने भी पौधारोपण किया।

Related Articles

Back to top button