कैबिनेट की बैठक 19 को
रायपुर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 19 मार्च को कैबिनेट की बैठक बुलाई है। बैठक मुख्यमंत्री निवास में शाम 5 बजे होगी। मंत्रीपरिषद की बैठक में विधानसभा में रखे जाने से पूर्व कुछ विधेयकों के प्रारूप को अंतिम रूप दिया जाएगा। इसके अलावा कोरोना वायरस को लेकर सरकार महत्वपूर्ण फैसले ले सकती हैं। हालांकि ऐहतियातन माकूल व्यवस्था कोरोना को लेकर की जा चुकी है और सतत मानीटरिंग भी की जा रही है। छत्तीसगढ़ सरकार ने कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी किया है। वहीं, स्कूल, कॉलेज व सिनेमा हॉल से लेकर अन्य सार्वजनिक आयोजनों को 31 मार्च तक बंद करने का आदेश जारी किया है। मिलिए मंत्री से कार्यक्रम 31 मार्च तक स्थगित
रायपुर, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने बताया है कि करोना वायरस के रोकथाम, नियंत्रण व सतर्कता के लिये जारी शासकीय एडवाइजरी को ध्यान में रखते हुये प्रदेश कांग्रेस के मुख्यालय राजीव भवन रायपुर में आयोजित होने वाले मिलिए मंत्री से कार्यक्रम को 31 मार्च 2020 तक स्थगित किया गया है।
599922 414057Youll be able use all sorts of advised attractions with various car treatments. A quantity of sell traditional tools numerous demand families for almost any event for any investment district, or even for a holiday in new york. ???? ??? ?????? ????? 284675