गैस सिंलेंडर के बढते दामों पर महिला कांग्रेस का प्रदेश स्तरीय धरना- प्रर्दशन 23 को
प्रर्दशन होगा गांधी मैदान रायपुर में
रायपुर , गैस सिलेंडर के दामों मे बेहताशा वृद्धि को लेकर केन्द्र सरकर के विरोध में महिला कांग्रेस ने कल 23 फरवरी को राजधानी में महिला कांग्रस का प्रदेेेश स्त्तरीय धरना प्रर्दशन होगा । 14 फरवरी को प्रदेश स्तर पर एवं 16 फरवरी को ब्लाक स्तर में धरना प्रदर्शन किया गया था। महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती फूलों देवी नेताम के नेतृत्व में प्रदेश स्तर पर महिला कांग्रेस द्वारा 23 फरवरी को धरना प्रर्दशन गांधी मैदान रायपुर में होगा।
भाजपा के कथनी और करनी में जमीन और आसमान का फर्क हैजब 50 पैसा भी डॉ. मनमोहन सिंह के सरकार के समय में महंगाई बढती थी , तब उस समय स्मृति इरानी एवं अन्य भाजपा के नेता चुल्हा, लकड़ी लेकर रोड में प्रदर्शन किया करते थे। स्मृति इरानी भी महिला है आज केन्द्र सरकार में मंत्री है। आज उनके मुख से बढ़ती महंगाई से एक शब्द भी नहीं निकल रहा है। प्ररधानमंंत्री नरेंद्र् मोदी ने चुनाव के समय कहा था कि अब महिलाओं केे आखो में आंसू आने नही देगें ,दिखावा के लिये उज्वला योजना की शुरुआत की गयी और आज देखने को यह मिल रहा है कि गरीब तपके की महिलायें है जो सिलेंडर को दोबारा रिफिंलिग नहिं करवा पा रही है। जिसके नतीजे यह हो रहा है कि गैंस सिलेंडर को बांध कर रख दिये और सिग्ड़ी जलाने को मजबूर हो गयी है।
697228 236293I like this web site really considerably, Its a really nice position to read and receive info . 179700
935578 643801I think other site owners should take this website as an model, really clean and superb user genial style and style . 402029