राजनीति
फूलोदेवी व तुलसी राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित
रायपुर, छत्तीसगढ़ से राज्यसभा के लिए कांग्रेस प्रत्याशी फूलोदेवी नेताम व के.टी.तुलसी निर्विरोध चुन लिए गए हैं। नाम वापसी की समय खत्म होने तक किसी अन्य प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल नहीं किया है। इससिलए आज उन्हेंं निर्वाचन का प्रमाण पत्र भी सौंप दिया गया। इस मौके पर फूलोदेवी नेताम ने कहा कि मुख्य मुद्दा जो महिलाओं और उनके परिवार से जुड़ा हुआ है मंहगाई का उसे वे पुरजोर ढंग से संसद में उठायेंगे। श्री तुलसी की अनुपस्थिति में छत्तीसगढ़ के मंत्री डा.शिव डहरिया ने उनका प्रमाण पत्र हासिल किया। मुख्य मंत्री भूपेश बघेल ने दोनों निर्वाचित सांसदों को शुभकामनाएं देते हुए छत्तीसगढ़ राज्य के हित में संसद में बात रखने की अपेक्षा जताई है।
533016 812713Most reliable human being messages, nicely toasts. are already provided gradually during the entire wedding celebration and therefore are anticipated to be quite laid back, humorous and as properly as new all at once. finest man speech 541672