मुख्यमंत्री ने परिवार सहित कुरूदडीह पहुंचकर किया मतदान
रायपुर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के द्वितीय चरण में दुर्ग जिले के पाटन विकासखण्ड स्थित अपने गृह ग्राम कुरूदडीह में मतदान किया। उन्होंने कुरूदडीह प्राथमिक शाला स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 21 में मतदान किया। मुख्यमंत्री के साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मुक्तेश्वरी बघेल के साथ ही पुत्रियों श्रीमती स्मिता बघेल, श्रीमती दिव्या बघेल तथा सुश्री दीप्ति बघेल तथा पुत्र श्री चैतन्य बघेल ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
पंचायत चुनाव
नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों को प्रमाण पत्र वितरण
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के पे्रक्षक उमेश कुमार अग्रवाल की उपस्थिति में आज जिला कार्यालय में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. एस. भारतीदासन ने रायपुर जिले के जिला पंचायत के नौ नवनिर्वाचित सदस्यों को प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस अवसर जिला पंचायत के मुख्य कार्यापालन अधिकारी डाॅ. गौरव कुमार सिंह, अतिरिक्त दंडाधिकारी विनीत नंदनवार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव पाण्डेय भी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि गत रायपुर जिले के आरंग और अभनपुर जनपदों में पहले चरण में 28 जनवरी को मतदान हुआ था। इसके मतगणना और सारणीकरण के उपरांत विजयी प्रत्याशियों को यह प्रमाण पत्र दिया गया। इसके तहत जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 8 अभनपुर से खेमराज कोसले, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 9 अभनपुर से सौदागर सोनकर, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 10 अभनपुर से श्रीमती चन्द्रकला धु्रव, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 11 अभनपुर/आरंग से श्रीमती रानी केजू पटेल, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 12 आरंग से माखन कुर्रे, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 13 से आरंग से श्रीमती ललीता कृष्ण वर्मा, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 14 आरंग से श्रीमती अनिता थानसिंग साहू, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 15 आरंग से श्रीमती केसरी मोहन साहू, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 16 आरंग से श्रीमती दुर्गा राय विजयी घोषित की गई है।
11 फरवरी को होगा प्रथम सम्मिलन
कमिश्नर जी.आर. चुरेन्द्र ने संभाग के सभी कलेक्टरों को पत्र लिखकर 11 फरवरी को होने वाले ग्राम पंचायतों के प्रथम सम्मिलन को “ग्राम स्वराज उत्सव “ के रूप में करने और ग्राम सभाओं का आयोजन करने के निर्देश दिए है। इस दिन नव निर्वाचित सरपंचों को पदभार भी ग्रहण कराया जाएगा।
कमिश्नर ने इसके लिए जिला स्तर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के नेतृत्व में आयोजन समिति का गठन कर इसके आयोजन के लिए मार्गदर्शन देने और इसी तरह जनपद पंचायत स्तर पर ग्राम उत्सव आयोजन समिति का गठन आवश्यक कार्रवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने इसके लिए सभी अनुविभाग स्तरीय अधिकारियों, विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों व ग्राम स्वराज्य उत्सव के पर्यवेक्षण हेतु आदेशित अधिकारियों तथा क्षेत्रीय कर्मचारियों यथा राजस्व निरीक्षक, पंचायत इंस्पेक्टर, कृषि विकास अधिकारी, पर्यवेक्षक आई.सी.डी.सी., हल्का पटवारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, पंचायत सचिव, संकुल समन्वयक आदि की बैठक लेकर कार्यक्रम की सफल आयोजन करने को कहा है।
कमि
928887 687710Id ought to verify with you here. Which isnt 1 thing I often do! I get pleasure from reading a put up that will make individuals believe. In addition, thanks for allowing me to comment! 438148
2975 997192So funcy to see the write-up within this weblog. Thank you for posting it 1817
625913 367932Extremely nice style and style and wonderful subject matter, really little else we want : D. 839467
848099 136816Wow i like yur internet site. It actually helped me with the information i wus searching for. Appcriciate it, will bookmark. 472101