खादी और ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष विनय कुमार सक्सेना दिल्ली के नए LG होंगे; अनिल बैजल की जगह लेंगे
नईदिल्ली, विनय कुमार सक्सेना को दिल्ली का नया उप-राज्यपाल (LG) नियुक्त किया गया है। सक्सेना फिलहाल खादी और ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष हैं। वे अनिल बैजल की जगह लेंगे। बैजल ने पांच दिन पहले ही राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा भेज दिया था। बैजल के मार्च 2022 से ही हटने की अटकलें लगाई जा रही थीं। वे दिसंबर 2016 में उपराज्यपाल बनाए गए थे। वे इस पद पर 5 साल से ज्यादा समय तक रहे।
नाम की घोषणा में क्यों हुई देरी
राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द के विदेश यात्रा के कारण दिल्ली के नए उपराज्यपाल के नाम में देरी हुई थी। राष्ट्रपति रविवार को अपने विदेश दौरे से वापस आए और सोमवार को यह नाम सामने आ गया। लंबे समय से चला आ रहा यह संशय अब खत्म हो गया कि आखिर दिल्ली की सरकार में किसके हिस्से जाएगी एजली की कुर्सी। इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लक्ष्यद्वीप के प्रफुल्ल पटेल के बारे में कहा था कि केंद्र इन्हें राजधानी में एलजी के पोस्ट पर ला सकते हैं। मालूम हो कि राज्यपाल या उपराज्यपाल की नियुक्ति के लिए केंद्र सरकार की सलाह पर राष्ट्रपति के हाथ से उनकी सील के साथ परिपत्र भेजा जाता है। इसीलिए प्रकिया में समय लगा।