Tech

IGKV; सोशल मीडिया पर यूनिवर्सिटी के खिलाफ अनर्गल पोस्ट किया तो होगा एक्शन,नीति का ऐलान जल्द

पालिसी जल्द

0 इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में नई सोशल मीडिया पॉलिसी का प्रस्ताव मंजूर

रायपुर, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय ने अपने छात्रों के लिए नया फरमान जारी करने का फैसला लिया है. यह फरमान छात्रों को सोशल मीडिया पर विश्वविद्यालय के खिलाफ बोलने और लिखने पर पाबंदी लगाएगा. इसके तहत सोशल मीडिया पर छात्र अब विश्वविद्यालय के खिलाफ अपनी आवाज नहीं उठा पाएंगे. ये पाबंदी इसलिए लगाई जा रही है ताकि छात्र यूनिवर्सिटी की खामियों को सोशल मीडिया पर उजागर कर छवि खराब न कर सकें.

इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय नई सोशल मीडिया पॉलिसी लागू करने जा रही है. इसके मुताबिक हाल ही में विश्वविद्यालय में हुई एकेडमिक काउंसिल की बैठक में यह प्रस्ताव पास हो चुका है. जल्द ही विश्वविद्यालय इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर सकता है, तदनुरूप सोशल मीडिया पॉलिसी का पालन करने के लिए सभी छात्रों को शपथ पत्र देना होगा. इस शपथ पत्र में छात्रों को स्वीकार करना होगा कि वह सोशल मीडिया पर यानी फेसबुक इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप जैसे प्लेटफार्म पर विश्वविद्यालय के खिलाफ कुछ भी नहीं लिखेंगे और अगर वह ऐसा करते हैं तो उनके खिलाफ विश्वविद्यालय कार्रवाई करेगा. इस शपथ पत्र में छात्रों को हस्ताक्षर करके देना होगा.

छात्र नाराज

इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के इस नई सोशल मीडिया पॉलिसी को लेकर छात्रों में बहुत नाराजगी है. छात्रों का कहना है कि यदि यूनिवर्सिटी में खामियां दिखती है तो उसे सामने आना चाहिए ताकि यूनिवर्सिटी की व्यवस्था में सुधार हो सके, लेकिन यहां तो अभिव्यक्ति की आजादी को ही छीना जा रहा है. छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रबंधन इस तरह का फरमान जारी कर अपनी खामियां को छुपाने का प्रयास कर रहा है.

अनुशासन बनाए रखने पालिसी

छत्तीसगढ़ में 14 सरकारी विश्वविद्यालय हैं. इसमें से इंदिरा गांधी कृषि विवि पहला संस्थान है, जहां छात्रों के लिए सोशल मीडिया पॉलिसी लागू करने की तैयारी की गई है. इस संबंध में विश्वविद्यालय के कुलपति गिरीश चंदेल का कहना है कि छात्रों में अनुशासन बनाए रखने के लिए ऐसा किया जा रहा हैं.

Related Articles

Back to top button