RAID; किराना दुकान में बेची जा रही थी दाग मिटाने की क्रीम, औषधि प्रशासन विभाग ने जब्त की 12.50 लाख की दवा
रायपुर, जिले के खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने तीन जनरल स्टोर्स में कार्रवाई कर 12.50 लाख की दवा ( क्रीम ) जब्त की है। चेहरे पर होने वाले दाग मिटाने दवा के रूप में उपयोग होने वाली क्रीम जनरल स्टोर्स में बेची जा रही थी। बिना डाक्टरी की पर्ची के दवा बिक्री का कारोबार बिना लाइसेंस के चल रहा था। औषधि विभाग की टीम ने तीन स्थानों पर कार्रवाई कर दवा जब्त किया है। टीम ने दवाओं की जांच के लिए सैंपल भी लिया है। औषधियों के सप्लायर के संबंध में भी जांच शुरू कर दी गई है।
अधिकारियों का कहना है कि काफी दिनों से चेहरा साफ करने और दाग-झाइयां मिटाने के लिए उपयोग की जाने वाली दवा की बिक्री किराना दुकानों, फैंसी स्टोर्स में करने की शिकायत मिल रही थी। इस आधार पर औषधि विभाग की टीम ने शहर में थोक में सामान की बिक्री करने वाले बंजारी रोड के न्यू जगनमल प्रोविजन स्टोर्स एवं मनिहारी दुकान, नयापारा के अग्रवाल कास्मेटिक्टस तथा डूमरतराई स्थित शिव शक्ति स्टोर्स में छापा मारा गया। जांच के दौरान बड़ी मात्रा में पैंडर्म क्रीम, बेटनोवेट, स्किन शाइन जैसे क्रीम जब्त किए गए। इन क्रीम का उपयोग चेहरे के दाग दूर करने के साथ ग्लो बढ़ाने के लिए दवा के रूप में उपयोग किया जाता है।
अधिकारियों के मुताबिक इसकी बिक्री मेडिकल स्टोर्स में डाक्टरी पर्ची के आधार पर किया जाना है। जांच के दौरान दुकान संचालकों से दवा की बिक्री के लिए अनुमति पत्र की मांग की गई, जो उनके पास नहीं थी। इसी तरह संबंधित दवाओं के कागजात और खरीदी-बिक्री की जानकारी भी वे पेश नहीं कर पाए। औषधि विभाग ने तीनों संस्थानों से करीब 12.50 लाख की क्रीम जब्त की है। कार्रवाई करने वालों में औषधि निरीक्षक डा. परमानंद वर्मा, लक्ष्मी वर्मा, डा टेकचंद धीरहे, नीरज साहू, हंसा साहू की टीम शामिल थी।