Tech

ADMISSION; पत्रकारिता विश्वविद्यालय में मीडिया कोर्स की यूजी व पीजी की रिक्त सीटों में प्र्वेश 14 अगस्त तक

रायपुर, कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर में विविध पाठ्यक्रमों की रिक्त सीटों में ऑन लॉईन/ ऑफ लाईन एडमिशन की अंतिम तिथि 14 अगस्त 2025 तक होगी। छत्तीसगढ़ के विविध जिलों में स्थित संबंद्ध महाविद्यालयों में संचालित मीडिया कोर्स में भी यह व्यवस्था लागू होगी। इच्छुक छात्र-छात्राएं अध्ययन शाला के विभागों अथवा महाविद्यालयों में जाकर सीधे प्रवेश ले सकते है। रिक्त सीटों में प्रवेश के लिए पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर प्रक्रिया का पालन किया जाएगा।
पत्रकारिता विश्वविद्यालय में बीते बीस वर्षों में यहां से शिक्षित एवं दीक्षित युवा देश-प्रदेश के विविध मीडिया संस्थानों में कार्यरत है और अपनी प्रतिभा और कौशल से छत्तीसगढ़ के लिए यश एवं कीर्ति अर्जित कर रहे हैं।
रायपुर के संभागायुक्त एवं कुलपति महादेव कावरे ने कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास पथ में युवाओं को मुख्य धारा से जोड़ने संचार क्रांति ने निर्णायक भूमिका है। मीडिया विविध सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक मुद्दों पर जनता को सूचना एवं समाचार संप्रेषित करता है। विकास में समाज की जागरूकता, शिक्षा और भागीदारी में मीडिया का महत्वपूर्ण योगदान है। समावेशी विकास में मीडिया प्रभावी उपयोग से, हम एक अधिक न्याय संगत, समतावादी और समृद्ध समाज का नवनिर्माण करें। प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, रेडियो, डिजिटल, वेब एवं सोशल मीडिया सहित विविध माध्यमों से न्यूज प्रसारित होते है। इसमें रोजगार के स्वर्णिम अवसरों की सर्फिंग के लिए उच्च कोटि की मीडिया शिक्षा का आजकल ट्रैंड है।
पत्रकारिता विश्वविद्यालय में स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों- बीए (जनसंचार), बीएससी (इलेक्ट्रानिक मीडिया), बीबीए, एमबीए- मीडिया मैनेजमेंट, हॉस्पिटल एडमिनेस्ट्रेशन, ह्यूमन रिसोर्सेज डेवलपमेंट, एमजे, एमए- विज्ञापन एवं जनसंपर्क, जनसंचार, छत्तीसगढ़ी, पीडी डिप्लोमा- जर्नलिज्म एवं पीजीडी सीए (कंप्युटर एप्लीकेशन) सहित विविध कोर्सों में रिक्त सीटें में प्रवेश लिया जा सकता है। विस्तृत जानकारी, ऑनलॉइन फॉर्म एवं फीस स्ट्रक्चर विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर www.ktujm.ac.in में उपलब्ध है।

Related Articles

Back to top button