राजनीति

BJP; ‘जनता में भाजपा की छवि धूमिल हो रही है’,बीजेपी नेताओं ने सीएम को लिखा पत्र, कहा- इन्हें हटाओ वर्ना हम इस्तीफा दे रहे हैं

जगदलपुर, प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी में इन दिनों कार्यकर्ताओं के नाराजगी की खबरें लगातार आ रही हैं। रवि भगत का मामला अभी ठंडा नहीं पड़ा था कि बस्तर के नारायणपुर जिले में बीजेपी कार्यकर्ताओं का एक पत्र सोशल मीडिया में वायरल हो गया। इस वायरल लेटर में सामूहिक इस्तीफे की बात लिखी गई है। इस मामले को लेकर विपक्ष दल कांग्रेस ने विष्णुदेव साय सरकार पर हमला बोला है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने इस लेटर को शेयर किया है।

दरअसल, मामला प्रोटोकॉल से जुड़ा हुआ है। नारायणपुर जिले के भाजपा जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को एक लेटर लिखा और सामूहिक इस्तीफा देने की बात कही है। पूरा मामला प्रोटोकॉल से लेकर जुड़ा हुआ है। तीन दिन पहले केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ पेम्मासानी चंद्रशेखर नारायणपुर के दौरे पर पहुंचे थे। इस दौरान सर्किट हाउस में प्रोटोकॉल को लेकर जिला प्रशासन और भाजपा नेताओं के बीच जमकर बहस हुई थी।

इनको भेजा गया पत्र

इसी बात से नाराज होकर नारायणपुर जिला पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, नारायणपुर नगर पालिका के अध्यक्ष, पार्षद, नारायणपुर जिला भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और महामंत्री समेत कई नेताओं ने हस्ताक्षर कर मुख्यमंत्री साय, वन मंत्री केदार कश्यप और जिले के प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा को लेटर भेजा है। पत्र में लिखा गया है कि “जिला प्रशासन विशेषकर कलेक्टर और उनके मातहत अधिकारियों द्वारा निर्वाचित जन प्रतिनिधियों का अपमान किया जा रहा है। इससे कार्यकर्ताओं में भारी असंतोष और आक्रोश है। जिसकी वजह से आम जनता में भाजपा की छवि धूमिल हो रही है। ऐसी विषम परिस्थितियों को देखते हुए सभी कार्यकर्ता सामूहिक इस्तीफा देना चाहते हैं। जिला कलेक्टर और मातहत अधिकारियों को यहां से तत्काल ट्रांसफर करें।”

कांग्रेस ने कहा- विभाग तो नहीं संभल रहा,कार्यकर्ता भी नहीं संभल रहे

इस पूरे मामले में  प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा- विष्णु के सुशासन की पोल खुलने लगी है। विष्णुदेव सरकार की कार्यशैली से लगातार परेशान छत्तीसगढ़ की जनता, युवा, किसान के आक्रोश के बाद अब खुद की पार्टी के कार्यकर्ता भी सरकार से नाराज होकर सामूहिक इस्तीफ़ा लिखने को मजबूर हो गए। यह मामला वन मंत्री केदार कश्यप के नारायणपुर विधानसभा का है, मंत्री जी से वन विभाग तो संभल नहीं रहा है, लगातार वनों की कटाई चल रही है और अब आपसे आपके पार्टी के ही कार्यकर्ता नहीं संभल रहे हैं।

रवि भगत को मिला था नोटिस

इससे पहले बीजेपी ने भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। बीजेपी ने रवि भगत से 7 दिनों में जवाब मांगा है। बता दें कि रवि भगत ने डीमएफ की राशि को लेकर पोस्ट किया था। इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया में एक वीडियो भी पोस्ट किया था। उनका यह गाना वायरल हो गया था।

Related Articles

Back to top button