एक्सप्रेस-वे समेत 17 सडकें अधूरी, मंत्री नाराज
छत्तीसगढ़ सड़क विकास निगम द्वारा 584 किलोमीटर की सड़केें पूर्ण
रायपुर, छत्तीसगढ़ सड़क विकास निगम द्वारा प्रदेश में 767 किलोमीटर लम्बाई की 26 सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। इनमें से एक्सप्रेस-वे समेत 17 सडकें अधूरी है, इससे लोक निर्माण मंत्री बेहद नाराज है। अब तक केवल 584 कि. मी. सड्को का निर्माण पूर्ण हो चुका है।
लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने विभागीय अधिकारियों को निर्माणाधीन सड़कों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ रोड डेव्हलपमेंट कार्पाेरेशन के माध्यम से 2336 करोड़ रूपए की लागत के 26 मार्ग, कुल लम्बाई 767 किलोमीटर बनाए जा रहे हैं। इनमें से 9 सड़कें पूर्ण हो चुकी है, जबकि अधिकांश सड़कें पूर्णता की ओर है।
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ रोड डेव्हलपमेंट कार्पाेरेशन द्वारा पूर्ण किए जा चुके सड़कों में दुर्ग-धमधा-बेमेतरा 33.14 किलोमीटर, डोंगरगढ़-चिचोला 15.36 किलोमीटर, चौकी-चिल्हाटी-कोरचाटोला से महाराष्ट्र सीमा तक 22.21 किलोमीटर, चिचोला-छुरिया-कल्लू बंजारी से महाराष्ट्र सीमा तक 25.01 किलोमीटर, चिखली-पदुमतरा 15.89 किलोमीटर, ढ़ारा-ढेलकाडीह 19.44 किलोमीटर, सकरी-गनियारी-कोटा 21.79 किलोमीटर, जी.ई रोड से इंदामारा-सुकुलदैहान-ठेलकाडीह 20.02 किलोमीटर और घरघोड़ा-लैलूंगा 22.69 किलोमीटर शामिल है। इसी तरह प्रगतिरत कार्याें में रायपुर रेल्वे स्टेशन तेलीबांधा से केन्द्री के मध्य छोटी रेल लाईन के स्थान पर एक्सप्रेस-वे तथा फ्लाई ओवर का निर्माण 12.32 किलोमीटर, अंबिकापुर रिंग रोड 10.80 किलोमीटर, अंबिकापुर-केरता-जगन्नाथपुर-प्रतापपुर 40.50 किलोमीटर, जांजगीर-पामगढ़ 21.40 किलोमीटर, विश्रामपुर-दतिमा 10 किलोमीटर, सीपत-बलौदा-उरगा मार्ग 41.26 किलोमीटर, बिरकोना-पिपरिया-मरका-चुचरूंगपुर-दाढ़ी-उमरिया 30.27 किलोमीटर, पामगढ़-भिलोनी-ससहा-सोनसरी-जोन्धरा-लाहोद 31 किलोमीटर, सेलूद-जांमगांव-रानीतरई-पाटन 40.52 किलोमीटर, कवर्धा-रामपुर-खम्हरिया 28.07 किलोमीटर, बरमकेला-सोहेला 31.94 किलोमीटर, कारेसरा-खम्हरिया-सिल्हाटी 39.23 किलोमीटर, पसान-पिपरिया-कोडगार-दूल्लापुर मोड-32.32 किलोमीटर, उरगा-हाटी 46.70 किलोमीटर, तारा-प्रेमनगर-रामानुजनगर 50.24 किलोमीटर, लोहारा-रेंगाडबरी-जूनापानी-चौकी 41.98 किलोमीटर और चिल्फी-रेंगाखार-साल्हेवारा मार्ग 60.80 किलोमीटर शामिल है
574808 471561whoah this blog is magnificent i love reading your posts. Keep up the great work! You know, lots of men and women are searching around for this info, you can assist them greatly. 196358