FASHION; 8 कंपनियों की मालिक मोना पटेल ने दिखाए गुजराती तेवर,आरपार दिखने वाली ड्रेस और हीरों के झुमके पहन लगीं गजब
डिजाइन

भारतीय किसी भी काम को करने में पीछे नहीं हैं। फिर चाहे कोई कंपनी चलानी हो या स्टाइल दिखाकर सबको पस्त करना हो। अब आप मोना पटेल को ही देख लीजिए। जेफ बेजोस की शादी के फंक्शन में हसीना सुपर स्टाइलिश ड्रेस पहनकर सभी के लुक पर पानी फेरती नजर आईं।
जेफ बेजोज और लॉरेन सांचेज की शादी के लिए दुनियाभर से गेस्ट इटली पहुंचे हैं। कपल की शादी में भारत की मोना पटेल भी शामिल हुई हैं। जहां हसीना ने ग्लैमरस लुक दिखाकर सभी को पस्त कर दिया। पर अब सवाल आता है कि मोना पटेल हैं कौन? तो बता दें कि वो गुजरात के वडोदरा की रहने वाली हैं। हसीना फैशन एंटरप्रेन्योर हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, वो 8 कंपनियों की मालिक हैं। जिसकी वेल्यू करोड़ों में है।

मोना का स्टाइल देख आपको ऐसा लगेगा जैसे वो कोई हीरोइन हैं। तभी तो जेफ और लॉरेन की शादी के फंक्शन के लिए हसीना ने जो लुक लिया, उसकी इंटरनेट पर खूब चर्चा हो रही है। हसीना ने आरपार दिखने वाली ड्रेस पहनकर ग्लैमर का तड़का लगाया है।
किस लेबल की पहनी है ड्रेस?
मोना का आप कोई भी लुक उठाकर देख लीजिए। हसीना हर बार कुछ अलग और स्टाइलिश ही पहनी दिखेंगी। साथ ही उनके अटायर हमेशा किसी बड़े लेबल के लिए होते हैं। इस तस्वीर में भी हसीना डोल्से एंड गब्बाना लेबल की ड्रेस पहनी दिख रही हैं। जो कि फ्लोर लेंथ है। साथ ही उन्होंने मिनिमल जूलरी को पेयर कर लुक को सुपरहिट बना लिया है।
लेस गाउन में दिखाई ब्यूटी
ब्लैक और वाइट जैसे कलर को छोड़कर मोना ने बरगंडी कलर का गाउन चुना है, जो उनके स्किन टोन के साथ ट्यून करता नजर आ रहा है। साथ ही गाउन का लेस वाला स्टाइल भी लुक में चार- चांद लगा रहा है। आरपार होने की वजह से हसीना का अटायर बिना ज्यादा डीटेलिंग और हैवी वर्क के भी परफेक्ट बन गया। मोना का गाउन लेस डीटेलिंग वाला है। जिसपर हुई फूलों वाली कढ़ाई उनके अटायर की ग्रेस को डबल कर रही है। हसीना के गाउन का हाई नेक स्टाइल है, जो लुक को क्लासी टच दे रही है। वहीं, बॉडी फिटेड टच से उनका फिगर भी हाइलाइट होता नजर आ रहा है। मोना हर बार अपने लुक में ऐसे ही एलिमेंट जोड़कर ब्यूटीफूल बन जाती हैं।

ड्रेस के नीचे पहनी दिखीं ब्लैक ब्रालेट- शॉर्ट्स
मोना ग्लैमर का तड़का लगाने के साथ लुक में बेलेंस भी क्रिएट करना अच्छे से जानती हैं। तभी तो इस फोटो में भी वो ड्रेस के नीचे ब्लैक ब्रालेट और मैचिंग शॉर्ट्स पहनी दिख रही हैं। जो अटायर के शीर डिजाइन होने की वजह से फ्लॉन्ट हो रहे हैं। साथ ही हसीना की बॉडी भी रिवील होती नजर आई।

इयररिंग्स पहनकर दिखाई दौलत की चमक
अटायर की डिटेल्स तो आपने जान ली। अब नजर डालें मोना की जूलरी पर। उन्होंने गले में कुछ भी नहीं डाला है। लेकिन लुक को बेलेंस करने के लिए कानों में ड्राप स्टाइल वाले इयररिंग्स पहनी दिख रही हैं। जो डायमंड के हैं। जूड़े वाले हेयरस्टाइल के साथ हसीना के इयररिंग्स चेहरे की खूबसूरती दोगुनी कर रहे हैं। साथ ही हाथों में भी वो हीरे की अंगूठी पहनकर दौलत की चमक दिखाती नजर आईं।
छा गया स्टाइल डीवा का लुक
भारत की मोना ने विदेश में जाकर प्रूफ कर दिया कि ग्लैमरस अंदाज कैसे दिखाया जाता है। उन्होंने जैसा अटायर सिलेक्ट किया और जो- जो लुक में एलिमेंट जोड़े उससे साफ पता चलता है कि मोना का ड्रेसिंग सेंस नंबर- 1 है। अब हसीना की फोटोज देख इंटरनेट पर लोग भी तारीफ कर रहे हैं।