BLOOD DONATION; देश में सर्वाधिक 175 बार रक्तदान करने वाले नवनीत झा ने राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया, समाज ने दी मैथिल रत्न की उपाधि
सम्मान

रायपुर, छत्तीसगढ़ महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य, आचार्य सरयू कांत झा के अनुज उमाकांत झा के सुपुत्र नवनीत झा ने 175 बार रक्तदान करते हुए राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया। वे हर चार चार माह में रक्तदान करते आ रहे हैं और एक एक जीवन के साथ साथ कई जीवन को बचाने का पुण्य कार्य करने का बीडा उठाया है। इन्होंने कश्मीर के शब्बीर खान 174 बार रक्तदान करके राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाने वाले को पीछे छोड़ते हुए, अपना नया रक्तदान का राष्ट्रीय कीर्तिमान बनाया है।
मैथिल ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पं विजय कुमार झा, कोषाध्यक्ष प्रदीप मिश्रा एवं सचिव भावेश पंकज झा ने उनके कृतित्व को नमन करते हुए मैथिल रत्न की उपाधि दी है। नवनीत झा को रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल के निवास में उनके हाथों सम्मानित किया गया। नवनीत झा ने बताया कि मुझे रक्तदान की प्रेरणा मेरी माताश्री श्रीमती स्नेहलता झा, पिताश्री स्वर्गीय उमाकांत झा और उनके ताऊ आचार्य सरयू कांत झा एवं उनकी धर्मपत्नी प्राध्यापक डां कल्पना झा का निरंतर प्रेरणा मिलती रही है।आप सभी मेरे प्रेरणा श्रोत हैं l