राज्य प्रशासन
कोरोना; पंचायतों में दो क्विंटल चावल रखने का निर्णय
रायपुर, राज्य शासन द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लाक डाउन के दौरान प्रदेश में खाद्य सामग्रियों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए ग्राम पंचायतों में दो क्विंटल रखने का निर्णय लिया गया है । ग्राम पंचायतों में दो क्विंटल चावल रखने के लिए राज्य के जिलों से प्रस्ताव मिलने पर खाद्य विभाग द्वारा चावल का आबंटन जारी किया जाएगा । नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा चावल का भण्डारण उचिम मूल्य के दुकानों में किया जाएगा तथा ग्राम पंचायतों द्वारा उचित मूल्य के दुकानों से चावल का उठाव कर पंचायत में रखा जाएगा । पंचायतों द्वारा इस आबंटित चावल का भुगतान पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा निर्देशित मद से किया जाएगा । पंचायतों में चावल रखने के संबंध में आज मंत्रालय से खाद्य विभाग द्वारा आदेश जारी किया गया हैैै।
147048 692140Considerably, the story is in reality the greatest on this noteworthy topic. I agree along with your conclusions and will eagerly watch forward to your next updates. Saying nice one will not just be sufficient, for the wonderful clarity in your writing. I will immediately grab your rss feed to stay privy of any updates! 123898