खाद्य एवं परिवहन विभाग का राज्य स्तरीय संयुक्त कंट्रोल रूम स्थापित
रायपुर, कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम के लिए छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में आगामी 14 अप्रैल 2020 तक लॉकडाउन घोषित किया गया है। इस दौरान राज्य में आवश्यक वस्तुओं की निर्बाध उपलब्धता, परिवहन, भण्डारण एवं उनके सुचारू वितरण को सुरक्षित करने के उद्देश्य से खाद्य एवं परिवहन विभाग का राज्य स्तरीय संयुक्त कंट्रोल रूम जिला प्रबंधक छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन देवेन्द्र नगर रायपुर में बनाया गया है। इस कंट्रोल रूम का दूरभाषा क्रमांक 0771-2882113 है। यह कंट्रोल रूम 25 मार्च को रात्रि 10 बजे से आगामी आदेश पर्यन्त तक चालू रहेगा।
खाद्य विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह द्वारा मंत्रालय महानदी भवन से जारी आदेश के अनुसार कंट्रोल रूम में खाद्य, परिवहन, छत्तीसगढ़ राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारियों-कर्मचारियों की तीन पृथक-पृथक पालियों में आगामी आदेश पर्यन्त तक कार्य करने के लिए ड्यूटी लगाई गई है। सभी संबंधित अधिकारी-कर्मचारी नियत पालियों में अनिवार्य रूप से उपस्थिति होकर अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। कंट्रोल रूम में जिन अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, उनमें सबेरे 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक श्री गोपीचंद मेश्राम, उपायुक्त परिवहन, मोबाइल नम्बर 9425223282, श्री मो. अब्दुल मुजाहिद निरीक्षक मोबाइल नं. 8223819000, श्री गोकुल राम कोर्राम, उप संचालक मोबाइल नं. 9009644789, श्री पारण सोलंकी, खाद्य निरीक्षक मोबाइल नं. 9479045059, श्री के.एस. श्रेय, प्रबंधक मोबाइल नं. 9425525182 और श्री राहुल तांडी, भृत्य, मोबाइल नं. 9516554900 की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार दोपहर दो बजे से रात्रि 10 बजे तक श्री सोएब अहमद खान, डीएसपी मोबाइल नं. 9039675151, श्री मो. अबिद खान, उप निरीक्षक मोबाइल नं. 8770549987, जी.एस. राठौर, उप संचालक, मोबाइल नं. 9009895695, श्री ईश्वर लाल जगताप, सहायक ग्रेड-2 मोबाइल नं. 8770888183, श्री पंचराम पटेल, वरिष्ठ सहायक, मोबाइल नं. 9340338948 और श्री सत्यजीत सोना, भृत्य मोबाइल नं. 8109693016। रात्रि 10 बजे से सबेरे 8 बजे तक श्री सपन चौधरी, उप पुलिस अधीक्षक, मोबाइल नं. 9644838383, श्री आनंद शर्मा, निरीक्षक, मोबाइल नं. 9425635307, श्री एच.एल. बंजारे, उप संचालक, मोबाइल नं. 9424168147, श्री दिनेश्वर प्रसाद, सहायक संचालक, मोबाइल नं. 7089064738, श्री संतोष अग्रवाल, सहायक प्रबंधक, मोबाइल नं. 9893933009 और श्री नीरज नेताम, भृत्य, मोबाइल नं. 9907009243 कंट्रोल रूम में उपस्थित रहकर सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन करेंगे।
398741 619796some genuinely choice content material on this internet site , saved to my bookmarks . 356838
408621 213178Water-resistant our wales in advance of when numerous planking. The certain wales surely are a selection of heavy duty snowboards that this height ones would be exactly the same in principle as a new shell planking having said that with considerably more height to help you thrust outward inside the evening planking. planking 572563
971392 19828Thanks for taking the time to discuss this subject. I genuinely appreciate it. Ill stick a link of this entry in my blog. 404990
657211 162756You created some decent points there. I looked on the net for any problem and located most individuals goes along with together with your website. 640295