मंत्रियों ने भी राहत कोष में दिया वेतन
रायपुर, छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अपील पर अपना तीन का वेतन कोरोना वायरस की रोकथाम नियंत्रण और इससे प्रभावितों के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा करने की घोषणा की है।
नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉक्टर शिव कुमार डहरिया ने कोरोना वायरस से संक्रमण के रोकथाम और नियंत्रण के सहायता के लिए अपने एक महीने का वेतन ‘मुख्यमंत्री सहायता कोष ‘ में जमा करने का ऐलान किया है। मंत्री डॉक्टर डहरिया ने आज इस आशय की जानकारी दूरभाष पर दी है। डॉक्टर ने देश में कोरोना वायरस के संक्रमण जो महामारी का रूप ले लिया है उनके रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा लिए जा रहे निर्णय को जनहित में बताते हुए सराहना की।
मुख्यमंत्री श्री बघेल के मार्गदर्शन में प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए बेहतर प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने मंत्रिमंडल के सदस्यों , विधायकों, स्वयंसेवी संगठनों सहित समर्थ आम नागरिकों को जनहित में सहयोग करने की अपील की है। मंत्री कवासी लखमा ने भी मुख्यमंत्री सहायता कोष में एक माह का वेतन देने की घोषणा की है।
184684 968610Thank you for your really good information and respond to you. 533173