लाकडाउन; शासकीय कार्यालय 14 अप्रैल तक में बंद रहेंगे
रायपुर, छत्तीसगढ़ शासन ने कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए 31 मार्च तक समस्त शासकीय कार्यालयों में अवकाश घोषित किया था। आज 31 मार्च तक समस्त कार्यालय बंद थे; बहुत से जिलों में और कर्मचारियों में इस बात का भ्रम था कि कल 1 अप्रैल से कार्यालय खुलेंगे अथवा बंद रहेंगे।
इस संबंध में छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य सचिव आर पी मंडल ने केंद्र सरकार गृह विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी जिसमें विस्तृत निर्देश प्रसारित किए गए हैं जिसके अंतर्गत 14 अप्रैल तक लाख डाउन रहेगा, भारत सरकार के निर्देश को छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य सचिव द्वारा शासन के सभी विभाग प्रमुखों को निर्देशित करते हुए केंद्र सरकार के निर्देश का पालन करना सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के महामंत्री विजय कुमार झा ने उन आदेशों का उल्लेख करते हुए स्पष्ट किया है कि केंद्र सरकार एवं मुख्य सचिव के निर्देश का पालन करते हुए डा कमलप्रीत सिह सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा भी यही निर्देश प्रसारित किया गया है कि केंद्र सरकार एवं मुख्य सचिव के निर्देशों का पालन करना सुनिश्चित करें। इससे स्पष्ट है कि छत्तीसगढ़ शासन का समस्त कार्यालय जो पूर्व निर्देश में 31 मार्च तक बंद किए गए थे वे सभी आगामी 14 अप्रैल तक निरंतर बंद रहेंगे। एस्मा एवं आवश्यक सेवाओं को छोड़कर समस्त कार्यालय बंद रहेंगे।