विजय झा-बी.पी.शर्मा प्रवक्ता, सहप्रवक्ता संजय सिंह,रौतिया बिलासपुर संभाग प्रभारी
रायपुर, छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन का छत्तीसगढ़ राज्य में पंजीयक फम्र्स एवं संस्थाऐं रायपुर में विधिवत् पंजीयन हो चुका है। फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा ने फेडरेशन के पंजीयन पश्चात् प्रदेश के सभी जिलों मंत्रालय संचालनालय में सुचारू संचालन हेतु पदाधिकारियों की धोषणा कर कार्य का बंटवारा कर दिया है। तदनुसार विजय कुंमार झा प्रदेश महामंत्री प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संध एव ंबी.पी.शर्मा प्रांताध्यक्ष कर्मचारी कांाग्रेस को प्रवक्ता, संजय सिंह कार्यकारी प्रांताध्यक्ष लिपिक वर्ग को सह प्रवक्ता, महासचिव आर.के.रिछारिया प्रांताध्यक्ष,डाॅ. लक्ष्मण भारती प्रांताध्यक्ष, प्रांतीय मंत्री ओंकार सिंह प्रांताध्यक्ष प्रभारी सरगुजा संभाग, कैलाश चैहन प्रांताध्यक्ष प्रभारी बस्तर संभाग, विन्देश्वर राम रौतिया प्रांताध्यक्ष प्रभारी बिलासपुर संभाग, एन.एच.खाॅन प्रांताध्यक्ष, कार्यालय मंत्री पंकज पाण्डेय, प्रांताध्यक्ष, को बनाया गया है।
इसके पूर्व राजेश चटर्जी प्रांताध्यक्ष शिक्षक फेडरेशन को सचिव तथा सतीश मिश्रा प्रांताध्यक्ष वन कर्मचारी संघ को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया था। इस बैठक में राजपत्रित अधिकारी संघ, डिप्लोमा इंजिनियर एशोसिएशन, कर्मचारी कांग्रेस, वाहन चालक यांत्रिकी कर्मचारी संघ, शासकीय लधुवेतन चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ, राज्य कर्मचारी संघ, अनु. जाति जन जाति अधिकारी कर्मचारी संघ, छत्तीसगढ़ शिक्षक संध, राजस्व पटवारी संघ, सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी संघ, प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ, वन कर्मचारी संघ, छत्तीसगढ़ लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ, प्रदेश शिक्षक संघ, स्वास्थ एवं बहुउदेश्यीय कर्मचारी संघ, अनुसूचित जनजाति शास. सेवक संघ, छत्तीसगढ़ राजस्व निरीक्षक संघ, छत्तीसगढ़ न्यायिक कर्मचारी संघ, छत्तीसगढ़ संयुक्त कर्मचारी संघ, छत्तीसगढ़ स्वास्थ संयोजक संघ के प्रतिनिधि शामिल थे। सभी ने लंबित मंहगाई भत्ता व अन्य मांगों के लिए फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से भेंट करने कर मांगपत्र सौपने का निर्णय लिया है।
142368 226318Enjoyed examining this, really good stuff, thanks . 23699
990273 720356Wow, wonderful blog layout! How long have you been blogging for? you make blogging look simple. The overall look of your internet web site is fantastic, let alone the content! 259600