कोरोना; उज्ज्वला ग्राहकों को अप्रैल, मई और जून में मुफ्त गैस सिलेंडर
महासमुंद, कोरोना संकट और लॉक डाउन के बीच प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के उपभोक्ताओं को अप्रैल मई और जून में मुफ्त सिलेंडर दिया जाएगा ।जिला नोडल अधिकारी सुशील कुमार मुराठीया ने बताया कि महासमुंद जिले में उज्जवला योजना के 177829 ग्राहक हैं । उन्होंने बताया कि उज्ज्वला लाभार्थियों के लिंक किए गए बैंक खाते में अप्रैल 2020 की रिफिल लागत का पूर्ण मूल्य अग्रिम रूप से हस्तांतरित करने का निर्णय लिया गया है ।एक उज्ज्वला ग्राहक प्रति माह एक सिलेंडर का हकदार होगा । वह रिफिल प्राप्त होने के 15 दिनों के बाद ही अगली रिफिल बुक कर सकता है । हर उज्जवला ग्राहक का मोबाइल नंबर गैस एजेंसी के सिस्टम में अपडेट होना जरूरी है घर बैठे रिफिल की बुकिंग आईवीआरएस या पंजीकृत मोबाइल नंबर से करें । उज्ज्वला के ग्राहक भी ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं । गैस संबंधी दिक्कत आने पर इमरजेंसी नंबर 1906 पर कॉल करें वितरकों के पास सिलेंडर का पर्याप्त स्टॉक है जिले में उज्ज्वला गैस योजना के सफल संचालन हेतु एवम किसी भी प्रकार की समस्या के लिए *जिला नोडल अधिकारी, सुशील कुमार मुराठिया मोबाइल नंबर 9407302513* से सम्पर्क किया जा सकता है।
517381 894711The Spirit of the Lord is with them that fear him. 590587
260311 941092Perfect just what I was looking for! . 245541