STRIKE; कोटवार संघ का प्रदर्शन स्थगित, प्रदेश भर के कोटवार जुटेंगे, होगी सभा
रायपुर, मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद छह माह से मानदेय नहीं मिलने से नाराज कोटवार संघ ने आज अपनी मांगों को लेकर प्रस्तावित प्रदर्शन को स्थगित कर दिया है। बीती रात सीएम साय ने कोटवारों का बकाया मानदेय पखवाडे भर में भुगतान करने के निर्देश मुख्य सचिव को दिए है।
कोटवारों ने अपनी मांगों के संबंध में राजस्व मंत्री और सचिव को संघ ज्ञापन सौंपा था। कोटवारों को फरवरी के पहले हफ्ते बकाया मानादेय भुगतान का आश्वासन मिला था पर आश्वावासन पर अमल नहीं होने पर नाराज कोटवारों ने आज धरना प्रदर्शन का ऐलान किया था। इसके पहले बीती रात को कोटवारों का प्रतिनिधिमंडल नेता प्रेम किशोर बाघ एवं अनिल श्रीवास्तव के नेतृत्व में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मिला। मुख्यमंत्री श्री साय ने मुख्यसचिव को 15 दिन में कोटवारों को बकाया मानदेय का भुगतान करने की हिदायत दी है। इस पर कोटवारों ने फिलहाल प्रदर्शन को स्थगित कर दिया है। आज कर्मचारी भवन बूढापारा रायपुर में कोटवारों की सभा होगी।
कोटवार संघ ने इन 4 सूत्रीय मांगो को लेकर मोर्चा खोला हुआ है- 6 महीने से लंबित मानदेय का भुगतान के साथ मानदेय का नियमित भुगतान, राजस्व कर्मी घोषित करना, कोटवार से बेगारी लेना बंद करना एवं मालगुजारी को लेकर की जा रही कार्रवाई रोकने की मांग शामिल है।