STRIKE; वन विभाग के दिहाडी मजदूर 11 अगस्त से बेमुद्दत हड़ताल पर, आप का समर्थन
रायपुर, छत्तीसगढ़ के वन विभाग में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी, कम्प्युटर आपरेटर, वाहन चालक, गोदाम सुरक्षा श्रमिक, अन्य सुरक्षा श्रमिक अपनी लंबित 09 सूत्रीय मांगों को लेकर 11 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए है! छत्तीसगढ़ से समस्त जिला के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी राजधानी रायपुर के तुता धरना स्थल पहुंचे है। जब तक 9 सूत्रीय मांग पुरी नहीं हो जाती , तब तक दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी हड़ताल में रहेंगें! इस वन विभाग का काम-काज बुरी तरह से प्रभावित होने की आशंका है।
25 दिन पूर्व से मुख्य मंत्री,वन मंत्री समेत प्रधान मुख्य वन संरक्षक को ज्ञापन सौंपे थे किन्तु समस्या का हल नही किया गया है! सोमवार से ज्यादातर दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी आंदोलन में शामिल होंगें! वन विभाग के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी कल रविवारसे वेतन व नियमितीकरण की मांग के लिए प्रदेश अध्यक्ष फेडरेशन के संयोजक रामकुमार सिन्हा, प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद वर्मा, गिरधर जैन, शुभम जायसवाल, प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रीतम निषाद, प्रदेश महामंत्री राजकुमार चौहान आदि के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन आंदोलन प्रारंभ कर दिए हैं। आंदोलनकारी हजारों की संख्या में नया रायपुर के तूता में धरना दे रहे हैं।
दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने वित्त मंत्री ओ. पी. चौधरी, उप मुख्य मंत्री अरूण साव, विधान सभा अध्यक्ष रमन सिंह, श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के बंगला का 04अगस्त को घेराव किया था उसके बाद भी कोई पहल नही की गई! संगठन के पदाधिकारियों ने वन मंत्री से मिलकर बार बार निवेदन किया किन्तु सकरात्मक पहल ही नही की गई, जिसके कारण नाराज कर्मचारियों ने 11 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए है! दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के हड़ताल में चले जाने से विभाग के काम काज प्रभावित हो रहा है!
09 अगस्त को छत्तीसगढ़ दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ के प्रदेश पदाधिकारी व संभाग तथा जिला पदाधिकारियों ने राजनांदगांव में विधान सभा अध्यक्ष डा. रमन सिंह से मुलाकात कर मांगों को पुरा करने हेतु निवेदन भी किया है, जिन्होंने वन मंत्री से बात करके पहल कराने का आश्वासन दिया है। धरना स्थल में कल वन मंत्री के नाम से ज्ञापन सौंपा गया है।
आप पार्टी ने आंदोलन का समर्थन किया
आम आदमी पार्टी ने नियमितीकरण वेतन सहित 10 सूत्री मांगों का समर्थन किया है। नगरीय निकाय चुनाव समिति के सदस्य जसवीर सिंह चावला, कर्मचारी विंग के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार झा एवं अनुसूचित जाति विंग के प्रदेश अध्यक्ष परमानंद जांगड़े ने सभा को संबोधित करते हुए सरकार की वादा खिलाफी की निंदा की है तथा तत्काल नियमितीकरण व वेतन भुगतान की मांग की है।
अव्यवस्था से हड़ताली नाराज
तुता धरना स्थल में न पानी की व्यवस्था है न ही शौंचालय। प्रदर्शनकारी पीने के पानी के लिये तरस गए। एसपी, तहसीलदार, एसडीएम से बात करने के बावजूद भी धरना स्थल में पानी की व्यवस्था नहीं की गई।कर्मचारी नेता विजय झा ने बताया है कि आंदोलनकारी महिलाओं ने पानी- बाथरूम आदि की व्यवस्था न होने पर व्यापक नाराजगी व्यक्त की है। तूता धरना स्थल तत्काल रायपुर में वापस लाया जाना चाहिए।