Axiom-4 Mission; इतिहास रच कैप्टन शुभांशु शुक्ला का यान धरती पर लौटा, मां-पिता की आंखों से छलके खुशी के आंसू
शुभांशू

नईदिल्ली, 18 दिनों तक अंतरिक्ष स्टेशन पर समय बिताने के बाद आज कैप्टन शुभांशु शुक्ला सकुशल धरती पर लौट आए। शुंभाशु शुक्ला और क्रू के अन्य सदस्यों को लेकर ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट का कैप्सूल कैलिफोर्निया के समुद्र में उतरा। लखनऊ में बेटे की वापसी को देख रहे माता की आंखों से छलके खुशी के आंसू और पिता गर्व से तालियां बजाते दिखे।
एक्सिओम-4 मिशन के तहत अंतरिक्ष में 18 दिन बिताने के बाद शुभांशु शुक्ला और टीम के अन्य तीन सदस्य सुरक्षित धरती पर लैंड हो गए हैं। इनका कैप्सूल सैन डिएगो के पास समुद्र में सुरक्षित लैंड हुआ, जिसके उतरते ही पहले से तैनात टीम ने उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इस मिशन से लौटी टीम स्पेस से कई टन चीजें भी लाई है

भारतीय अंतरिक्ष इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ते हुए भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) से धरती पर वापसी कर एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। स्पेसएक्स का ड्रैगन अंतरिक्ष यान “ग्रेस”, भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुक्ला और तीन अन्य अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर दोपहर 3:01 बजे कैलिफ़ोर्निया के तट से दूर प्रशांत महासागर में उतरा।
सोमवार को हुई अनडॉकिंग की प्रक्रिया
बता दें कि सोमवार को भारतीय समयानुसार शाम 4:45 बजे ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट ‘ग्रेस’ ने आईएसएस से अनडॉकिंग की प्रक्रिया पूरी की और 22.5 घंटे की यात्रा के बाद मंगलवार को दोपहर 3:01 बजे कैलिफोर्निया के सैन डिएगो तट पर प्रशांत महासागर में स्प्लैशडाउन के साथ शुभांशु और उनकी टीम धरती पर लौट आई। इस प्रक्रिया को नासा, स्पेसएक्स और एक्सिओम स्पेस ने लाइव प्रसारित किया।
अंतरिक्ष में बिताए 18 दिन
शुंभाशु शुक्ला अपने चार एस्ट्रोनॉट ने साथ 25 जून को फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से फाल्कन 9 रॉकेट से ISS के लिए निकले थे. पृथ्वी से 28 घंटे की यात्रा कर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंचे थे. यहां उन्होंने 18 दिन का समय बिताया है।
60 से ज्यादा प्रयोगों में लिया हिस्सा
शुभांशु शुक्ला ने 18 दिन की अंतरिक्ष यात्रा के दौरान 60 से ज्यादा प्रयोगों में हिस्सा लिया। इन प्रयोगों में सात भारतीय प्रयोग भी शामिल है। अंतरिक्ष में शुभांशु ने मेथी और मूंग के बीजों को उगाया है।
मोदी ने दी बधाई
पीएम नरेद्र मोदी ने शुभांशु शुक्ला को बधाई देते हुए एक्स पर पोस्ट किया। पीएम ने लिखा- मैं ग्रुप कैप्टन शुभ्रांशु शुक्ला का उनके ऐतिहासिक अंतरिक्ष मिशन से पृथ्वी पर लौटने पर पूरे देश के साथ स्वागत करता हूं। अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन का दौरा करने वाले भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री के रूप में उन्होंने अपने समर्पण, साहस और अग्रणी भावना से करोड़ों सपनों को प्रेरित किया है। यह हमारे अपने मानव अंतरिक्ष उड़ान मिशन – गगनयान की दिशा में एक और मील का पत्थर है।