FEDERATION; छत्तीसगढ़ में शासकीय सेवकों को दिवाली से पहले वेतन देने फेडरेशन ने सीएम साय को लिखा पत्र…

रायपुर, छत्तीसगढ़ के शासकीय सेवकों को दीपावली से पहले वेतन देने की मांग छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखा है। फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर शीघ्र वेतन भुगतान का आग्रह किया है।

मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में फेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल वर्मा ने लिखा है कि दीपावली का पर्व हमारे समाज में उल्लास, आनंद और समृद्धि का प्रतीक है। यह अवसर परिवारों के साथ खुशियां बांटने, घरों को सजाने तथा आत्मीय संबंधों को सुदृढ़ करने का होता है। इस विशेष अवसर पर प्रदेश के कर्मचारियों एवं अधिकारियों के परिवारों में उत्साह और प्रसन्नता का वातावरण बना रहे, इसके लिए अनुरोध है कि राज्य शासन द्वारा उन्हें दीपावली के पूर्व वेतन का भुगतान किया जाए।
अवगत कराना चाहेंगे कि छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रस्ताव पर गत मंत्रिपरिषद् की बैठक में ‘अर्जित वेतन तक पहुंच योजना को अनुमोदित किया गया है। उक्त योजना का उद्देश्य यह है कि आपातकालीन अथवा अप्रत्याशित खर्च की स्थिति में शासकीय सेवक अपने अर्जित वेतन का आहरण कर सकें।
डीए की मांग भी होगी तेज
फेडरेशन की तरफ से महंगाई भत्ता बढ़ाने की मांग भी लगातार की जा रही है। हाल ही में प्रदेश के नव नियुक्त मुख्य सचिव से मुलाकात के दौरान फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल ने डीए बढ़ाने समेत प्रदेश के अलग-अलग वर्गों के कर्मचारियों की विभिन्न मांगों पर विस्तार से प्रस्तुती दी गई है।