कानून व्यवस्था

CRIME;स्कूल के महिला वॉशरूम में गुरूजी मोबाइल छिपाकर दो महीने से बना रहे थे वीडियो, FIR दर्ज

जुर्म

0 शिक्षिकाओं ने रंगे हाथ पकडा, मोबाईल आन कर वाशरुम में छोड दिया था

रायपुर, राजधानी रायपुर के ग्रामीणा इलाके के एक स्कूल के महिला वॉशरूम में मोबाइल छिपाकर वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। यह करतूत कोई और नहीं बल्कि स्कूल का गुरुजी भूपेंद्र कुमार साहू करता था। पिछले दो महीने से वह वीडियो बना रहा था। इससे स्कूल में हंगामा खडा हो गया। खासकर शिक्षिकाएं सकते में है। अब पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह मामला रायपुर जिले के तिल्दा के समीपस्थ ग्राम बिलाड़ी के मीडिल स्कूल का है। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब स्कूल की शिक्षिकाओं ने वॉशरूम में एक मोबाइल फोन देखा। शिक्षिकाओं ने मोबाइल उठाकर देखा तो उनके होश उड़ गए. मोबाइल की वीडियो रिकॉर्डिंग चालू थी। शिक्षिकाओं ने तुरंत इस गंभीर मामले की जानकारी अपने पतियों और स्कूल के अन्य स्टाफ को दी।

तिल्दा थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह ने बताया कि स्कूल के महिला वॉशरूम में एक चालू हालत में वीडियो रिकॉर्डिंग करता मोबाइल फोन मिला है। शिक्षिकाओं ने तिल्दा-नेवरा थाने पहुंचकर प्रधानपाठक पर इस घृणित कृत्य का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने प्रधान पाठक के खिलाफ एफआईआर दर्ज जब पूछताछ की तो उसने इस करतूत की स्वीकारोक्ति की है।

पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है और प्रधान पाठक के मोबाइल की जांच करने पर वीडियो डिलीट मिले। अब उक्त मोबाइल की जांच के लिए उसे सायबर सेल को भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक संकुल समन्वयक भूपेंद्र कुमार साहू पूछताछ में स्वीकार किया है कि वह मोबाइल में रिकॉर्ड हुए वीडियो को दूसरे मोबाइल और फिर लैपटॉप में ट्रांसफर कर देखता था। उसने बताया कि वह पिछले लगभग दो महीने से यह हरकत कर रहा है।

Related Articles

Back to top button