Tech

COLLEGE; बीएड और डीएलएड की सीटें इस बार कम होंगी, छह कालेजों की मान्यता रद्द

बीएड डीएलएड

0 राज्य में है 150 बीएड और 91 डीएलएड संस्थान

रायपुर, प्रदेश में बीएड और डीएलएड की सीटें इस बार कम हो सकती है. इस बार आधा दर्जन कॉलेजों में प्रवेश को लेकर संशय की स्थिति बनी है. दरअसल, नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (एनसीटीई) ने इनकी मान्यता रद्द कर दी है. इस बार कितनी सीटों में प्रवेश दिए जाएंगे, इस संबंध में राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद से जल्द सूचना जारी होगी.

पिछली बार राज्य के 150 बीएड और 91 डीएलएड संस्थानों में प्रवेश दिए गए थे. इनमें बीएड की 14400 और डीएलएड की 6720 सीटें थी. आधा दर्जन कॉलेजों में प्रवेश नहीं होने से छह सौ से अधिक सीटें कम हो सकती है. कॉलेजों की मान्यता को लेकर जानकारों ने बताया कि एनसीटीई से हर साल कॉलेजों से परफॉर्मेंस अप्रेजल रिपोर्ट (पीएआर) मांगी जाती है. इसमें कॉलेजों को शैक्षणिक स्टॉफ, स्टॉफ, शैक्षणिक गतिविधियों आदि की जानकारी देनी पड़ती है. इस बार कुछ कॉलेजों ने जानकारी नहीं दी. कुछ ने दी तो उसमें भी खामियां थी. इसलिए इनकी मान्यता रद्द की गई है. यह स्थिति सिर्फ छत्तीसगढ़ में नहीं है, देश के कुछ अन्य राज्यों में भी कई बीएड और डीएलएड कॉलेजों की मान्यता रद्द की गई है. राज्य में इस बार कितनी सीटों में प्रवेश दिए जाएंगे इस पर जल्द ही स्थिति स्पष्ट होगी.

इसी हफ्ते जारी होंगे बीएड और डीएलएड प्रवेश परीक्षा के नतीजे

बीएड और डीएलएड की प्रवेश परीक्षा 22 मई को आयोजित की गई थी. इसके मॉडल आंसर पहले ही जारी हो चुके हैं. दावा-आपति की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. इस सप्ताह रिजल्ट जारी होने की संभावना है. इसे लेकर व्यापमं से तैयारी की जा रही है. इस बार भी बीएड की तुलना में डीएलएड परीक्षार्थियों की संख्या अधिक थी. दोनों कोर्स में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग अगले महीने शुरू होने की संभावना है. जानकारी के मुताबिक पिछली बार चिप्स के माध्यम इन दोनों कोर्स की काउंसिलिंग हुई थी. लेकिन इस बार दूसरी एजेंसी के माध्यम काउंसिलिंग होगी.

डीएलएड में एडमिशन के लिए होड़, बीएड से ज्यादा आवेदन

इस बार भी डीएलएड में एडमिशन के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा होगी. इसकी प्रवेश परीक्षा के लिए 2 लाख 83 हजार ने आवेदन किया था. इसमें से दो लाख से अधिक परीक्षा में भी शामिल हुए. वहीं दूसरी ओर बीएड की प्रवेश परीक्षा के लिए 1 लाख 90 हजार ने आवेदन किया था. इसमें से करीब सवा लाख परीक्षा में शामिल हुए थे. हालांकि, डीएलएड की तुलना में बीएड के लिए कम आवेदन आए थे. लेकिन इसमें भी प्रवेश को लेकर कंपीटिशन ज्यादा है. क्योंकि, उपलब्ध सीटों की तुलना में कई गुना ज्यादा परीक्षार्थी थे.

Related Articles

Back to top button