स्वास्थ्य

HEALTH; बस्तर के मेडिकल कालेज में मशीनों की कमी, स्वास्थ्य केंद्र के सभी कर्मी नदारद, कलेक्टर हैरान

स्टाफ गायब

0 स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने मैनपाट KE प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कमलेश्वरपुर का निरीक्षण किया

रायापुर, बरसात में प्रदेश के कई अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सा सुविधाएं अस्त-व्यस्त हो गई है। कई स्वास्थ्य केंद्रों में बरसाती बीमारियों से मरीजों को बचाने दवाई नहीं है। जहां समुचित चिकित्सा सुविधाएं है वहां स्वास्थ्य कर्मी नदारद है। ऐसे में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कल सरगुजा जिले के मैनपाट स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कमलेश्वरपुर का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया। उन्होंने आम नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु अस्पताल प्रबंधन एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बस्तर के स्वर्गीय बलीराम कश्यप स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय डिमरापाल में कई समस्याएं सामने आई है। कोरिया जिले में स्वास्थ्य केंद्र महोरा के सभी स्वास्थ्य कर्मी गैरहाजिर पाए गए।

निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल की साफ-सफाई, दवाओं की उपलब्धता, चिकित्सकों की उपस्थिति एवं मरीजों को मिलने वाली सेवाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि ग्रामीण अंचलों तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचें और हर नागरिक को समय पर उपचार मिल सके।

चिकित्सा महाविद्यालय के लिए सोनोग्राफी मशीन एवं सी-वार्म मशीन खरीदने का निर्णय

स्वर्गीय बलीराम कश्यप स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय डिमरापाल स्वशासी समिति के पदेन अध्य्क्ष एवं कमिश्नर डोमन सिंह की अध्यक्षता में मेडिकल कॉलेज के सभाकक्ष में स्वशासी प्रबंधकारिणी समिति की बैठक में मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराने पर बल दिया गया।मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों और कर्मचारियों के आवास निर्माण हेतु शासकीय भूमि का शीघ्र चिन्हाकन किए जाने कहा गया। बैठक में रेडियोलॉजी विभाग में सोनोग्राफी मशीन, अस्थि रोग विभाग हेतु आवश्यक सी-वार्म मशीन तथा ब्लड बैंक के लिए वाहन क्रय करने हेतु शासन स्तर से अनुमोदन प्राप्त किए जाने का निर्णय लिया गया। साथ ही नेत्र रोग विभाग में नवीन ऑपरेशन थियेटर विकसित करने, आपातकालीन चिकित्सालय में पार्किंग शेड निर्माण तथा तोकापाल छात्रावास में शौचालय का मरम्मत करवाने का अनुमोदन किया गया। 

स्वास्थ्य केंद्रों की आकस्मिक जांच में खामियां उजागर

कोरिया जिला कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देशानुसार पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रशांत सिंह व उनकी टीम जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आयुष्मान आरोग्य मंदिर खांडा, गिरजापुर, महोरा, सरभोका तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टेंगनी का जायजा लिया गया। खांडा केंद्र में साफ-सफाई, बागवानी व्यवस्था और फ्लेक्स बैनर को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश दिए गए। गिरजापुर केंद्र में आरसीएच रजिस्टर, एनसीडी रजिस्टर, औषधि संधारण एवं एचआरपी मरीजों की सूची का समुचित प्रबंधन न होने पर सुधारात्मक निर्देश दिए गए। इसी तरह टेंगनी केंद्र में आईपीडी रजिस्टर, एएनसी जांच, दवा वितरण कक्ष, स्टोर एवं प्रसव कक्ष की जांच की गई।

स्वास्थ्य केंद्र महोरा के सभी स्वास्थ्य कर्मी गैरहाजिर, वेतन काटने के निर्देश

वहीं सरभोका केंद्र में एनसीडी रजिस्टर सहित अन्य दस्तावेजों का महीनों से संधारण नहीं किया गया था। साथ ही अस्पताल में पर्याप्त साफ-सफाई भी नहीं पाई गई। इस लापरवाही पर सभी संबंधित कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।सबसे गंभीर स्थिति महोरा केंद्र में पाई गई, जहां निरीक्षण के समय एक भी स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित नहीं था। इस पर उनके एक दिन का वेतन काटने तथा कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।

Related Articles

Back to top button