कानून व्यवस्था

PROTEST;प्रदर्शनकारियों ने नहीं दिया रास्ता तो चक्काजाम में फंसे केंद्रीय राज्य मंत्री के काफिले ने लिया U-टर्न, पुलिस अमले में मचा हडकम्प

जाम में फंसा

बिलासपुर, तखतपुर नगर की जर्जर सड़कों को लेकर युवाओं का गुस्सा गुरुवार को सड़कों पर फूट पड़ा. खराब सड़कों की मरम्मत की मांग को लेकर आक्रोशित युवाओं ने मुंगेली-बिलासपुर राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया. इसी दौरान तखतपुर से मुंगेली जा रहे केंद्रीय शहरी आवासन राज्य मंत्री तोखन साहू का काफिला भी जाम में फंस गया. इस दौरान आक्रोशित युवाओं ने केंद्रीय राज्य मंत्री के काफिले को रास्ता नहीं दिया, जिसके बाद उन्हें वहीं से वापिस लौटना पड़ा.इस घटना से पुलिस महकमें में हडकम्प मच गया है।

बता दें, खराब सड़कों को लेकर युवाओं ने प्रशासन के खिलाफ चक्काजाम कर सड़क पर बैठकर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान करीब आधे घंटे से अधिक चले चक्काजाम के दौरान मंत्री का काफिला मार्ग में ही रुका रहा. वहां मौजूद पुलिस जवान भी बेबस दिखे. हालात बिगड़ते देख मंत्री का काफिला बिना किसी बातचीत के मौके से वापस बिलासपुर लौट गया. प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने मंत्री के इस रवैये पर नाराजगी जताई और जमकर नारेबाजी की.

वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी और एसडीएम ने युवाओं को समझाने का प्रयास किया, लेकिन प्रदर्शनकारी अपनी मांग पर अड़े रहे. युवाओं ने स्पष्ट रूप से कहा कि जब तक सड़क मरम्मत की ठोस कार्रवाई नहीं होती, उनका विरोध जारी रहेगा. प्रदर्शनकारी युवाओं का कहना है कि नगर की मुख्य सड़कें लंबे समय से खराब हालत में हैं. गड्ढों और जर्जर मार्गों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, लेकिन प्रशासन आंखें मूंदे बैठा है. मजबूर होकर अब सड़क पर उतरकर विरोध जताना पड़ रहा है.

इस प्रदर्शन से न केवल मंत्री का काफिला प्रभावित हुआ, बल्कि आम लोगों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. फिलहाल मार्ग पर आवागमन बाधित है और प्रशासन प्रदर्शन खत्म कराने की कोशिशों में जुटा है. मगर कानून व्यवस्था को लेकर जिला एवं पुलिस प्रशासन में कोहराम मच गया है।

Related Articles

Back to top button