Tech

EDUCATION;ब्रिटेन में पढ़ने के लिए मिलेगा पैसा, ये यूनिवर्सिटी दे रही लाखों की स्कॉलरशिप, शर्तें जानें

लंदन, ब्रिटेन को बैचलर्स की पढ़ाई के लिए दुनिया के सबसे महंगे देशों में से एक माना जाता है। ब्रिटिश यूनिवर्सिटीज में अंडरग्रेजुएट कोर्सेज की फीस ही लाखों रुपये में है। अच्छी बात ये है कि यहां पर कई सारी यूनिवर्सिटीज विदेशी स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप देती हैं, ताकि उनकी पढ़ाई का खर्च कम हो सके। इसी कड़ी में  शेफील्ड यूनिवर्सिटी ने इंटरनेशनल यूजी स्कॉलरशिप देने का ऐलान किया है। ये स्कॉलरशिप उन स्टूडेंट्स को दी जाएगी, जो यूनिवर्सिटी में बैचलर्स डिग्री लेने आ रहे हैं।

शेफील्ड यूनिवर्सिटी की स्कॉलरशिप के तहत स्टूडेंट्स को 7,500 पाउंड (लगभग 8.75 लाख रुपये) दिए जाएंगे। ये स्कॉलरशिप सिर्फ उन्हीं स्टूडेंट्स को मिलेंगे, जो सितंबर 2026 इनटेक में यूनिवर्सिटी में पढ़ने आने वाले हैं। अगर आप भी ये स्कॉलरशिप पाना चाहते हैं, तो फिर आपको यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर एप्लिकेशन फॉर्म भरना होगा। जिन भी स्टूडेंट्स को यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिलेगा, उनके नाम पर अपने आप ही स्कॉलरशिप के लिए विचार किया एगा। ये सिर्फ फुल-टाइम स्टूडेंट्स को मिलेगी।

किन शर्तों पर मिलेगी स्कॉलरशिप?

  • स्टूडेंट्स को शेफील्ड यूनिवर्सिटी में सितंबर 2026 इनटेक में अंडरग्रेजुएट कोर्स की पढ़ाई शुरू करनी होगी।
  • मेडिसिन और डेंटिस्ट्री को छोड़कर सभी तरह की अंडरग्रेजुएट डिग्री के लिए स्कॉलरशिप दी जाएगी।
  • स्टूडेंट्स को फर्स्ट ईयर में शेफील्ड यूनिवर्सिटी के डिग्री प्रोग्राम में दाखिला लेना होगा। सेकेंड और थर्ड ईयर के स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप नहीं दी जाएगी।

स्टूडेंट्स को बताया जाता है कि इस स्कॉलरशिप को किसी अन्य स्कॉलरशिप के साथ नहीं दिया जाएगा। आसान भाषा में कहें तो अगर आपको पहले से ही कोई स्कॉलरशिप मिली हुई है, तो फिर यूनिवर्सिटी आपको ये स्कॉलरशिप नहीं देगी। शेफील्ड यूनिवर्सिटी इस स्कॉलरशिप के जरिए उन भारतीय छात्रों का रास्ता आसान कर रही है, जो महंगी ट्यूशन फीस की वजह से विदेश में नहीं पढ़ पाते हैं।

Related Articles

Back to top button