राज्यशासन

NAXALITE; कल होगा नक्सलियों का मेगा सरेंडर, विजय शर्मा बोले- करेंगे रेड कार्पेट वेलकम

रायपुर, लाल आतंक अपनी आखिरी सांसे गिन रहा है. लगातार नक्सल संगठन टूटते जा रहा है. नक्सली कमांडर सोनू दादा, प्रभाकर समेत कई बड़े नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया है. वहीं अब अगले 12 घंटे में जगदलपुर में नक्सलियों के मेगा सरेंडर कार्यकम होने वाला है. इसे लेकर गृहमंत्री विजय शर्मा ने बड़ा बयान दिया है.

जानकारी के मुताबिक, कल जगदलपुर में कई बड़े नक्सली हथियार डालेंगे. इसमें 25 लाख का इनामी वासुदेव समेत 140 से ज्यादा नक्सली शामिल है. नक्सलियों के सरेंडर पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगले 15 घंटे में नक्सलियों का मेगा सरेंडर कार्यकम होने वाला है. बड़ी संख्या में नक्सली जगदलपुर में सरेंडर करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि लाल कालीन बिछाकर उनका स्वागत करेंगे.

16 अक्टूबर को महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में नक्सली नेता मल्लौजुला वेणुगोपाल राव (उर्फ भूपति/सोनू दादा) ने 60 नक्सलियों के साथ सरेंडर किया था. आत्मसमर्पित नक्सलियों के लिए गढ़चिरौली शहीद पांडु आलम हॉल, पुलिस मुख्यालय में आत्मसमर्पण समारोह रखा गया. जिसमें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के सामने सरेंडर नक्सलियों भूपति, प्रभाकर समेत अन्य नक्सलियों ने हथियार डाले. जिसके बाद CM ने उन्हें संविधान की कॉपी सौंपी.

Related Articles

Back to top button