
0 14 मई को डाक मतपत्र से होगा मतदान
रायपुर, छत्तीसगढ़ मैथिल ब्राह्मण सभा रायपुर के निर्वाचन की प्रक्रिया निरंतर जारी है। निर्वाचन अधिकारी ऋषि कुमार झा अधिवक्ता द्वारा जारी अंतिम सूची अनुसार अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष तीनों पदों पर सीधा मुकाबला होना है। रविवार 18 मई को टुरी हटरी स्थित प्राचीन जगन्नाथ मंदिर में प्रत्यक्ष मतदान होगा।
पं विजय कुमार झा ने बताया है कि इसके पूर्व कल 14 मई को डाक मतपत्र से मतदान हेतु प्रातः 9 बजे से 10 बजे तक तथा संध्या 7 से 8 बजे तक मतदान की सुविधा इसलिए प्रदान की गई है कि 18 मई को अनेक वैवाहिक कार्यक्रम में मतदाता शहर से बाहर जाएंगे।
श्री झा ने बताया है कि अध्यक्ष पद पर पं विजय कुमार झा एवं सुश्री शोभिता पाठक, सचिव पद पर भावेश पंकज झा व अजय ठाकुर तथा कोषाध्यक्ष पद पर सुप्रभ झा एवं प्रदीप कुमार मिश्र चुनाव मैदान में है। इस प्रकार तीनों पदों पर सीधा मुकाबला है। रविवार 18 तारीख को प्रातः 9 बजे से 3 बजे तक मतदान होगा, उसके बाद मतगणना होगी, फिर परिणाम घोषित किए जाएंगे।
छत्तीसगढ़ मैथिल ब्राह्मण सभा जिला रायपुर के तृवर्षीय कार्यकाल के लिए ऋषि कुमार झा अधिवक्ता जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्वाचन की प्रक्रिया विगत सप्ताह से प्रारंभ कर दी गई है। आज नामांकन के अंतिम दिवस समाज के प्रबुद्ध लोगों की आपातकालीन बैठक सरयू कांत झा स्मृति पीठ में संपन्न हुई। जिसमें वैदेही पैनल से पं विजय कुमार झा अध्यक्ष पद हेतु, प्रदीप कुमार मिश्र कोषाध्यक्ष पद हेतु, एवं अजय कुमार ठाकुर सचिव पद हेतु अपना नामांकन निर्वाचन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया।
इसके पूर्व समाज के वरिष्ठ सदस्य शारदेन्दु झा, आदित्य झा अधिवक्ता, दोनों संजीव ठाकुर कवि सहित, विपिन कुमार झा, मनीष कुमार झा, नितिन झा, रविंद्र नाथ झा, विजय शंकर झा, विकास ठाकुर, हरीश झा,अजय ठाकुर,गणेश झा, पंकज झा अजय झा की उपस्थिति में बैठक कर उपरोक्त तीनों पदाधिकारी का नाम निर्वाचन हेतु एक मतेन निर्धारित किया गया था।