छत उडे, बिजली के पोल और तार टूटकर तहस नहस
फिर हवा पानी का कहर , 1से 2 से. मी.वर्षा रायपुर, फिर एक बार मौसम मेंं बदलाव के साथ कल शाम से देर रात तक रायपुर, दुर्ग, एवम बस्तर संंभाग के अधिकांंश जि लो मेंं तेज हवा के साथ बारिश हुई। कही-कही 1 से 2 सेे. मी. बारिश दर्ज की गई । दुर्ग राजनांंदगाव एवम गरियाबंद जिले मेंं तेज हवा केे साथ बारिश हुई। इससेे बिजली के खम्बे गिर गिर गये। बिजली के तार भी टूटकर तहस-नहस हो गये।
प्रदेश में मार्च में सबसे ज्यादा औसतन 50.7 मि. मी. बारिश दर्ज की गयी जो सामान्य से 407 फीसदी ज्यादा है।मार्च में सामान्य वर्षा 10 मि. मी. होती है।सरगुजा में सबसे ज्यादा 127 मि. मी वर्षा दर्ज की गई। जबकि रायपुर में 53.3 मि. मी वर्षा हुई है। बहरहाल दुर्ग जिले के पाटन ब्लॉक के पास ग्राम खर्रा निवासी गोपाल वर्मा के मकान में रविवार देर रात तेज आंधी तूफान में पूरे मकान में लगे टिन के शेड पूरी तरह से तहस नहस हो गये है। ऊपर का शेड उड़कर बहुत दूर चला गया। रात भर गोपाल वर्मा परिवार सहित एक दुकान में बैठकर रात बिताया।
रविवार शाम को मैनपुर क्षेत्र में मौसम ने करवट बदला और दोपहर के बाद देखते ही देखते तेज आंधी तुफान के साथ ग्रामीण ईलाकों के गांवो में कई बिजली के पोल , तार, टूटकर तहस नहस हो गया, तो वही कई ग्रामोें मंे बडे बडे पेड गिर गए। एक तरफ लोग कोरोना वायरस के मार झेल रहे है, दुसरी तरफ मौसम के बेरूखी से लोगो के सेहत पर भी इसका विपरित असर देखने को मिल रहा है। दोपहर के बाद तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर के आसपास तो हल्का बूंद बांदी हुई और शाम तक हल्का बूंदा बांदी जारी रही , तो वही दुरस्थ वंनाचल क्षेत्रो में तेज बारिश और आंधी तुफान से कई वृक्षों के धराशाही होने की जानकारी मिली है।
नेशनल हाईवे पर बसा ग्राम धवलपुर जो मैनपुर से महज 10 किलोमीटर की दुरी पर है यहा दोपहर 02 बजे के आसपास तेज आंधी तुफान के साथ चार पांच बिजली के पोल टूटकर गिर गए। जिससे पुरा धवलपुर में बिजली व्यवस्था बंद हो गई तो वही कई पेड भी धराशाही हो गया। वही मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के इंदागाव, गौरगांव, कुचेंगा के साथ अमलीपदर , धु्रवागुडी के आसपास ग्रामो में भी तेज बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। धान खरीदी केन्द्रों मंे रखे धान के बोरा भींग गए है। कही कही तो इतना ज्यादा बारिश हुआ है कि खेतोंं में भी पानी भर गया है।
998141 825782There is noticeably a bundle comprehend this. I suppose you created specific good points in functions also. 795096
34371 808165I like this weblog so significantly, saved to my bookmarks . 802336