कानून व्यवस्था

POLICE; पकड़े गए 30 बांग्लादेशियों को वापस भेज रही पुलिस, बार्डर में BSF के हवाले करेगी

बांग्लादेश

रायपुर, छत्तीसगढ़ लगातार घुसपैठियों पर कार्रवाई की जा रही है. इसी बीच अब रायपुर पुलिस प्रदेश में अवैध तरीके से रह रहे बांग्लादेशियों को वापस भेजने की तैयारी में हैं. जहां पुलिस इन्हें बॉडर तक लेकर जाएगी इसके बाद BSF के हवाले कर देगी।

रायपुर पुलिस अवैध तरीके से रह रहे बांग्लादेशियों को वापस भेजने की तैयारी में हैं, जहां आज रायपुर पुलिस 30 बांग्लादेशियों को लेकर सीएसपी राजेश देवांगन के नेतृत्व में गठित टीम बांग्लादेश बार्डर रवाना होगी. जो इन्हें बॉडर तक लेकर जाएगी, इसके बाद बीएसएफ के हवाले करेगी. बता दें कि इन घुसपैठियों में रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, मोहला मानपुर और रायगढ़ से पकड़े गए बांग्लादेशी शामिल है. जो अवैध तरीके से छत्तीसगढ़ में रह रहे थे.

घुसपैठियों को पकड़ने टोल फ्री नंबर जारी

बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार ने घुसपैठियों को पकड़ने टोल फ्री नंबर 18002331905 जारी किया है. संदिग्ध दिखने वाले और अलग भाषा शैली के लोगों की पहचान कर आम लोग इस नंबर पर शिकायत कर सकते हैं. टोल फ्री नंबर से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस प्रदेश में कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाएगी. बता दें कि इसके पहले ही सरकार ने घुसपैठियों को पकड़ने STF का गठन कर चुके हैं.

Related Articles

Back to top button