कानून व्यवस्था

CRIME;मैट्रिमोनी फ्रॉड गैंग के 11 आरोपी गिरफ्तार, महिलाओं की फोटो, नकली नंबर… 262 फर्जी ID का खुलासा

रायपुर, छत्तीसगढ़ में बढ़ते साइबर अपराध पर लगाम लगाने के लिए ऑपरेशन साइबर शील्ड चलाया जा रहा है. रायपुर में पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा के निर्देश पर इस ऑपरेशन के तहत बड़ी कार्रवाई हुई है. पुलिस ने सोशल मीडिया पर चल रहे मैट्रिमोनी फ्रॉड का पर्दाफाश किया. इस दौरान महिलाओं की फोटो और नकली नंबर के जरिए इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब पर 262 फर्जी ID का खुलासा हुआ है.

पुलिस के अनुसार इन सभी फेक ID के 50 लाख से ज्यादा फॉलोअर थे. शादी के नाम पर लोगों से पैसा ठगा जाता था. पुलिस ने इस मामले में जमशेदपुर और बिलासपुर से 11 आरोपी गिरफ्तार किए हैं. वहीं, 79 फर्जी बैंक अकाउंट के जरिए ठगी की रकम ट्रांसफर होने का भी खुलासा हुआ है. जांच में खुलासा हुआ कि इंस्टाग्राम, फेसमबुक समेत अलग-अलग सोशल मीडिया अकाउंट पर बनाई गई फर्जी ID पर महिलाओं की तस्वीरें लगाकर फर्जी मोबाइल नंबरों के जरिए धोखाधड़ी की जाती थी. विवाह के इच्छुक लोगों से वधू का बायोडाटा, पता और नंबर देने के नाम पर पैसे वसूले जाते थे.

गिरफ्तारी और बरामदगी

पुलिस ने झारखंड के जमशेदपुर और छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के सरकंडा क्षेत्र से मैट्रिमोनी फ्रॉड गैंग के 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 36 मोबाइल और अन्य डिजिटल सामग्री बरामद हुई है. इन सभी आरोपियों ने देश के कई राज्यों में हजारों लोगों के साथ ठगी की थी. जांच में पता चला कि पिछले 2 साल से फर्जी कॉल सेंटर चलाए जा रहे थे. साइबर थाना रायपुर रेंज ने साइबर क्राइम पोर्टल पर दर्ज 79 म्यूल बैंक खातों की जांच के बाद धारा 317(2), 317(4), 317(5), 111, 3(5) भारतीय दंड संहिता के तहत केस क्रमांक 424/25 दर्ज किया है.

चार आरोपियों ने किया प्लान का खुलासा

पहले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, जिनकी पूछताछ और तकनीकी विश्लेषण से अन्य साथियों के नाम सामने आए. पुलिस ने कहा कि सभी संलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा और गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा.

गिरफ्तार आरोपियों के नाम

  1. शुभम दास, पिता नीलकांत दास, उम्र 26 वर्ष, पता: मिस्त्रीपारा, चाकुलिया, जमशेदपुर, झारखंड
  2. लक्ष्मण गोप, पिता स्व. सुधीर गोप, उम्र 29 वर्ष, पता: लोधा सोली, चाकुलिया, जमशेदपुर, झारखंड
  3. असित पातर, पिता सुनील पातर, उम्र 24 वर्ष, पता: तांतीपारा, काला पाथर, चाकुलिया, जमशेदपुर, झारखंड
  4. सूरज कुमार पटेल, पिता स्व. खेलनराम पटेल, उम्र 21 वर्ष, पता: वार्ड नं. 51, चांटीडीह, सरकंडा, बिलासपुर, छत्तीसगढ़
  5. सुखसागर कैवर्त, पिता स्व. केजु राम कैवर्त, उम्र 22 वर्ष, पता: चांटीडीह, सरकंडा, बिलासपुर, छत्तीसगढ़
  6. मानसु डाहिरे, पिता देवप्रसाद, उम्र 21 वर्ष, पता: चांटीडीह, सरकंडा, बिलासपुर, छत्तीसगढ़
  7. अनिकेत कुलदीप, पिता हरनारायण कुलदीप, उम्र 20 वर्ष, पता: नवापारा, छाल, रायगढ़, हाल पता: बंधवापारा, सरकंडा, बिलासपुर, छत्तीसगढ़
  8. करण पुष्पकार, पिता समारू पुष्पकार, उम्र 22 वर्ष, पता: माता चौरा, सरकंडा, बिलासपुर, छत्तीसगढ़
  9. रमाकांत गंधर्व, पिता ज्योतिष लाल गंधर्व, उम्र 22 वर्ष, पता: घुटुर कुण्डी, पण्डरिया, कबीरधाम, छत्तीसगढ़
  10. सिराज खान, पिता सलीम खान, उम्र 20 वर्ष, पता: अटल आवास, अशोक नगर, सरकंडा, बिलासपुर, छत्तीसगढ़
  11. त्रियम्बक कुमार भास्कर उर्फ बाबू, पिता महिपाल प्रसाद भास्कर, उम्र 27 वर्ष, पता: पिपरा, पटना, कोरिया, हाल पता: अवधधाम, सरकंडा, बिलासपुर, छत्तीसगढ़

Related Articles

Back to top button