FILM; साउथ सुपरस्टार Mohanlal को सिनेमा में योगदान के लिए मिलेगा दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड

नई दिल्ली, मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल को 2023 के दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा, जो सिनेमा जगत में देश का सर्वोच्च सम्मान है। यह पुरस्कार 23 सितंबर, 2025 को 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में प्रदान किया जाएगा।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने X पर एक पोस्ट साझा कर इसकी पुष्टि की। पोस्ट में लिखा, ‘मोहनलाल की सिनेमैटिक जर्नी पीढ़ियों को प्रेरित करती है। इस महान अभिनेता, निर्देशक और निर्माता को भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया जा रहा है।
पीएम मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साउथ सुपरस्टार को बधाई दी और लिखा, ‘मोहनलाल बहुमुखी प्रतिभा के प्रतीक हैं। दशकों से वह मलयालम सिनेमा और रंगमंच के प्रकाश स्तंभ रहे हैं और केरल की संस्कृति के प्रति उनमें गहरी दीवानगी है। उन्होंने तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और हिंदी फिल्मों में भी बेहतरीन काम किया है। उनकी यात्रा प्रेरणादायी रही है, उनकी उपलब्धियां आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहें।
400 से ज्यादा फिल्मों में किया काम
1960 में जन्मे मोहनलाल एक भारतीय एक्टर और फिल्ममेकर हैं, जो मुख्य रूप से मलयालम सिनेमा में काम करते हैं। इसके साथ उन्होंने तमिल, हिंदी, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है। मोहनलाल का चार दशकों से ज्यादा का शानदार करियर है, जिसके दौरान उन्होंने 400 से अधिक फिल्मों में एक्टिंग की है। सिनेमा में उनके योगदान के लिए उन्हें 2001 में पद्म श्री और 2019 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था।
5 नेशनल अवॉर्ड किए अपने नाम
मोहनलाल ने अपने करियर की शुरुआत 18 साल की उम्र में की थी। उन्होंने मलयालम फिल्म थिरनोत्तम 1978 से डेब्यू किया था हालांकि यह फिल्म 25 साल तक रिलीज नहीं हुई। उनका स्क्रीन डेब्यू मंजिल विरिंजा पुक्कल से हुआ था, इस फिल्म में उनका नेगेटिव रोल था। मोहनलाल ने अपने करियर में 5 नेशनल अवॉर्ड जीते हैं। मोहनलाल की बेहतरीन फिल्मों में किरीदम, दृश्यम, भारतम, मणिचित्राथाझु और देवासुरम जैसी क्लासिक्स के साथ-साथ स्पैडिकम, थानमथरा, थूवनथुम्बिकल और नेरम जैसी अन्य फिल्में शामिल हैं।