TRAINING; यादव समाज की 44 महिलाओं को मिला रोजगार, हर माह कमाएंगी 10 से 15 हजार

रायपुर, छत्तीसगढ़ यादव शासकीय सेवक संघ रायपुर के तत्वावधान में महिलाओं की आर्थिक आत्मनिर्भरता के लिए एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए 11 दिवसीय कपड़ा सिलाई प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण महादेव घाट स्थित झेरिया यादव समाज भवन, रायपुर में हुआ। इस प्रशिक्षण शिविर में यादव समाज की 44 महिलाओं ने भाग लिया| प्रशिक्षण पूर्ण कर अब कपड़ा सिलाई-कढ़ाई में निपुण महिलाएं कपडे की मार्केटिंग कर महीने में ₹10,000 से ₹15,000 तक की आय अर्जित कर सकेंगी।
छत्तीसगढ़ यादव शासकीय सेवक संघ की उपसमिति—एकादश उत्थान यादव कल्याण संघ द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को सिलाई कार्य हेतु आवश्यक संसाधन जैसे कपड़ा, धागा, डिजाइन आदि भी नियमित रूप से प्रदान किए जाएंगे।
समापन समारोह की मुख्य अतिथि के रूप में पद्मश्री श्रीमती फूलबासन यादव उपस्थित रहीं उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थी महिलाओं को प्रशस्ति पत्र वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पद्मश्री जागेश्वर यादव ने की।
समापन समारोह में समाज के प्रमुख पदाधिकारी जगनिक यादव ,रमेश यदु , गुलेन्द्र यादव ,सुधीर यादव, जीतेन्द्र बहादुर सिंह यादव, केनुराम यादव, श्रीमती ललिता यादव, अनूप यदु ,कमल यादव, डॉ. अजय यादव, हिरासिंह यादव, सुरेश यादव, प्रभाकर कांत यादव, नरेश यादव, रामेश्वर नाथ यादव, जयंत यादव आदि मौजूद थे।