कोरोना की चुनौतियों के लिए एम्स तैयार;34 आईसीयू और आक्सीजन बैड उपलब्ध
रायपुर, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में कोविड-19 के बढ़ते रोगियों की संख्या को देखते हुए एक बार पुनः कोविड-19 आइसोलेशन वार्ड को तैयार कर दिया गया है। पहले चरण में 20 आईसीयू बैड्स के साथ कुल 34 बैड उपलब्ध कराए गए हैं जिन्हें रोगियों की संख्या बढ़ने पर बढ़ाया जा सकता है।
देशभर में आयोजित मॉक ड्रिल के अंतर्गत एम्स में भी निदेशक प्रो. (डॉ.) नितिन एम. नागरकर के निर्देशन में चिकित्सकों और नर्सिंग स्टॉफ की टीम ने कोविड-19 रोगियों के लिए मॉक ड्रिल आयोजित की। इसके अंतर्गत आयुष भवन का दौरा कर उन्होंने उपलब्ध बैड के बारे में जानकारी ली। प्रो. नागरकर ने बताया कि 20 आईसीयू बैड के साथ 14 आक्सीजन बैड भी उपलब्ध कराए गए हैं। अभी एम्स में तीन कोविड-19 रोगी एडमिट हैं। इनकी संख्या बढ़ने पर कोविड वार्ड में बैड की संख्या बढ़ाई जाएगी। इसके अलावा टेस्टिंग की भी सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं।
प्रो. नागरकर ने पीपीई किट और अन्य दवाइयों की उपलब्धता के बारे में भी जानकारी ली। नोडल ऑफिसर डॉ. अजॉय बेहरा ने बताया कि एम्स में कोविड-19 रोगियों के लिए पूर्व की भांति सभी तैयारियां पूरी हैं। दवाइयों के साथ ही आक्सीजन बैड भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। इस अवसर पर डॉ. अतुल जिंदल, डॉ. प्रीतम वासनिक, डॉ. दिबाकर साहू ने भी व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्रदान की।