जिला प्रशासन

चुनाव के दौरान शासकीय दैनंदिनी कार्य अप्रभावित रहेंगे; डॉ भुरे ने कहा-सड़कों की मरम्मत भी जल्द पूर्ण करें

रायपुर, कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्रास सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक ली। उन्होंने कहा कि चुनाव के लिए जिन अधिकारियों को विभिन्न जिम्मेदारियां मिली है उनका गंभीरतापूर्वक निर्वहन करें। चुनाव सबसे महत्वपूर्ण कार्य है। आदर्श आचार संहिता लगने के बाद नए कार्य प्रारंभ नही होंगे और सभी शासकीय कार्यालयों में आम जनता से जुडे़ दैनंदिनी कार्य प्रभावित नही होंगे वे निरंतर जारी रहेंगे। पहले से जो कार्य प्रगति पर है या प्रारंभ हो चुके है वे कार्य जारी रहेंगे। कलेक्टर ने कहा कि राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत जो पट्टे वितरण होना है उन्हें त्वरित गति से पूर्ण करें। डॉ भुरे ने कहा कि डेंगू-मलेरिया तथा अन्य मौसमी बिमारियों पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट रहें आमजनों को जागरूक करें और दवाईयों तथा ईलाज की व्यवस्था बनाएं रखें। सड़कों की मरम्मत भी त्वरित गति से पूर्ण करें। साथ ही शहर में साफ-सफाई की व्यवस्था बनाएं रखें। इस बैठक पर नगर निगम आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेेदी, जिला पंचायत सीईओ श्री अबिनाश मिश्रा, सभी एडीएम, एसडीएम तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button