विधानसभा

भारत निर्वाचन आयोग ने छत्तीसगढ़ के लिए नियुक्त किए तीन विशेष प्रेक्षक,मतदान केंद्रों का लिया जायजा

रायपुर, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा छत्तीसगढ़  विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के लिए तीन विशेष प्रेक्षक नियुक्त किए गए हैं। भारत निर्वाचन आयोग ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1988 बैच के बिहार कैडर के सेवानिवृत्त अधिकारी धर्मेन्द्र एस. गंगवार को छत्तीसगढ़ के लिए विशेष सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया है। आयोग ने भारतीय पुलिस सेवा के 1984 बैच के पंजाब कैडर के सेवानिवृत्त अधिकारी अनिल कुमार शर्मा को राज्य के लिए विशेष पुलिस प्रेक्षक नियुक्त किया है। भारतीय राजस्व सेवा (आयकर) के 1987 बैच के सेवानिवृत अधिकारी राजेश टूटेजा को विशेष व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है।

अभनपुर विधानसभा के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक विष्णु प्रसाद मिश्रा कल क्षेत्र के नयापारा और ब्लॉक कॉलोनी अभनपुर के मतदान केन्द्रों पर पहुंचे। उन्होंने सभी मतदान केन्द्र में पीने के पानी, बिजली, साफ-सफाई सहित शौचालय और अन्य मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। सेक्टर ऑफिसर्स और पुलिस सेक्टर ऑफिसर्स को समन्वय के साथ काम करने को कहा। प्रेक्षक श्री मिश्रा ने उपस्थित सभी अधिकारियों को अच्छे से ईवीएम मशीन हैंडलिंग करना सीखने को भी कहा। उन्होंने निर्वाचन मैनुअल बुक, मॉक पोल और रूट प्लान के विषय मे अच्छी तरह से जानकारी लेने के निर्देश दिए। अभनपुर विधानसभा के सभी मतदान केन्द्रों में सुरक्षा के उपयुक्त प्रबंध करने को भी कहा।

रायपुर उत्तर विधानसभा के गुजराती स्कूल के छह मतदान केन्द्र विवेकानंद महाविद्यालय में हुए शिफ्ट

विधानसभा निर्वाचन-2023 के दौरान उत्तर रायपुर विधानसभा क्षेत्र के छह मतदान केन्द्रों को निर्वाचन आयोग से अनुमति लेकर दूसरे स्थान पर शिफ्ट कर दिया गया है। गुजराती स्कूल जयस्तंभ चौक के छह मतदान केन्द्रों को मौदहा पारा के विवेकानंद कॉलेज में शिफ्ट किया गया है। पहले गुजराती स्कूल में बने मतदान केन्द्र क्रमांक 123,124,125,126,127 और 128 अब विवेकानंद कॉलेज में बनेंगे। पिछले विधानसभा निर्वाचन के दौरान जिन मतदाताओं ने छह मतदान केन्द्रों पर गुजराती स्कूल में मतदान किया था। उन्हें इस बार मौदहा पारा के विवेकानंद कॉलेज में मतदान करना होगा।

Related Articles

Back to top button