राज्यशासन

सत्येन्द्र देवांगन पुन: छत्तीसगढ़ अपाक्स संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बने

रायपुर, राजधानी रायपुर के शंकर नगर स्थित राजपत्रित अधिकारी संघ कार्यालय में छत्तीसगढ़ अपाक्स (छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक अधिकारी कर्मचारी संगठन) संघ के प्रांताध्यक्ष पद का निर्वाचन कल कमल वर्मा, निर्वाचन अधिकारी छत्तीसगढ़ अपाक्स एवं प्रांताध्यक्ष, प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ द्वारा अपाक्स संघ का निर्वाचन संघ कराया गया। उक्त निर्वाचन में छत्तीसगढ़ अपाक्स संघ के सभी विकासखंड अध्यक्षों , जिलाध्यक्षों एवं संभाग अध्यक्षों तथा प्रांतीय प्रबंधकारिणी पदाधिकारियों द्वारा सर्वसम्मति से निर्विरोध सत्येन्द्र देवांगन को पुनः प्रदेश अध्यक्ष चुन निर्वाचित किया गया।

इस अवसर पर संघ के विभिन्न जिले के  विकासखंड, जिला अध्यक्ष तथा संभाग अध्यक्ष ,संघ प्रांतीय प्रबंधकारिणी पदाधिकारीगण मुकेश पूरी गोस्वामी, जी के देशमुख, संतोष वर्मा, लीलेश्वर देवांगन, रवि गढ़पाले,रामशरण सिंग सार्वा, ईश्वरी प्रसाद कश्यप, विश्वनाथ ध्रुव, गुहतराम महेश्वरी, मोहम्मद असलम खान, जीवेश देवांगन, विशाल कटकवार, नरेन्द्र गोस्वामी, हेमंत कुमार साहू, मयंक साहू आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button