सिंगपुर-रायगढ़ा सेक्शन में तीसरी लाइन कनेक्टीविटी कार्य से 4 ट्रेनें रद्द, दो गाडी बदले रुट पर
रायपुर, पूर्व तटीय रेलवे के वाल्टेयर मंडल के अंतर्गत सिंगपुर-रायगढ़ा सेक्शन में तीसरीलाइन कनेक्टीविटी कार्य हेतु दिनांक 20 जनवरी से 27 जनवरी के मध्य नॉन-इंटरलाकिंग का कार्य किया जाएगा । इस कार्य के फलस्वरूप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से संबन्धित कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा, जिसकी विस्तृत जानकारी इस प्रकार है :-
*रद्द होने वाली गाडियां:-*
1) दिनांक 20 जनवरी से 28 जनवरी’ 2024 तक रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08527 रायपुर-विशाखापट्टनम पैसे. स्पे रद्द रहेगी।
2) दिनांक 19 जनवरी से 27 जनवरी’ 2024 तक विशाखापट्टनम से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08528 विशाखापट्टनम-रायपुर पैसे. स्पे रद्द रहेगी।
3) दिनांक 20, 23 एवं 27 जनवरी’ 2024 को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 17481 बिलासपुर-तिरुपति द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
4) दिनांक 18, 21 एवं 25 जनवरी’ 2024 को तिरुपति से रवाना होने वाली गाडी संख्या 17482 तिरुपति-बिलासपुर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
*विलंब से रवाना होने वाली गाडियां:-*
1. दिनांक 23 जनवरी’ 2024 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22848 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 2 घंटे विलंब से गंतव्य को रवाना होगी ।
2. दिनांक 21 जनवरी’ 2024 को विशाखापट्टनम से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22847 विशाखापट्टनम-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 5 घंटे विलंब से गंतव्य को रवाना होगी ।
3. दिनांक 25 जनवरी’ 2024 को विशाखापट्टनम से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18573 विशाखापट्टनम-भगत की कोठी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 8 घंटे विलंब से गंतव्य को रवाना होगी ।
*मार्ग परिवर्तित गाडियां:-*
1. दिनांक 19, 20, 23, 25 एवं 26 जनवरी’ 2024 को गाडी संख्या 12843 पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग खुर्दा रोड़-करेजंगा-टिटलागढ़ के रास्ते अपने गंतव्य को रवाना होगी ।
2. दिनांक 20, 21, 22 एवं 25 जनवरी’ 2024 को गाडी संख्या 12844 अहमदाबाद-पुरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टिटलागढ़-करेजंगा-खुर्दा रोड़ के रास्ते अपने गंतव्य को रवाना होगी ।
3. दिनांक 24 जनवरी’ 2024 को गाडी संख्या 22973 गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग खुर्दा रोड़-करेजंगा-टिटलागढ़ के रास्ते अपने गंतव्य को रवाना होगी ।
4. दिनांक 20 एवं 27 जनवरी’ 2024 को गाडी संख्या 22974 पुरी-गांधीधाम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टिटलागढ़-करेजंगा-खुर्दा रोड़ के रास्ते अपने गंतव्य को रवाना होगी ।